बिलासपुर – मातृ दिवस पूरे भारत के कोने कोने में श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है
मातृ दिवस पर विशेष रूप से माताओ का सम्मान किया जाता है,
इसी कड़ी में आज नगर की सामाजिक संस्था ममतामयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन ने भी आज दो माताओं का सम्मान किया संस्था के अध्यक्ष विजय दुसेजा ने बताया की संस्था कि सलाहकार , दीदी रेखा आहूजा के मार्गदर्शन में आज फाउंडेशन द्वारा दो माताओं, गीता वाधवानी एवं सुनीता कुकरेजा का मोमेंटो, शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया. ज्ञात रहे कि सम्मानित इन माताओं ने अपने परिवार एवं बच्चों के लिए कठोर संघर्ष कर, उन्हें पाल पोस रही है उन्होंने अपने जीवन काल में अनेक उतार चढ़ाव देखे हैं,अनेक विपरीत परिस्थितियों का सामना कर अपने परिवार को इस योग्य बनाया कि किसी के आगे हाथ फैलाना न पड़े, घर में सिलाई,कढ़ाई, गृह उद्योग के रूप में पापड़ गीचा बनाना ,बाहर से अध्ययन के लिए आये छात्रों को टिफिन डिलीवरी जैसे व्यवसाय कर अपना जीवन बसर कर रही है।. इस अवसर पर रेखा दीदी ने कहा कि यह सब अच्छे कार्यों की सोच परमात्मा ही करवाता है और विगत 2 वर्षों से यह संस्था इस प्रकार के अनुकरणीय कार्य करते आ रही जो एक सराहनीय प्रयास है।
फाउंडेशन के संरक्षक रूपचंद डोडवानी ने कहा कि ऐसी , माताओ को सम्मानित कर हमें गर्व महसूस हो रहा है। निश्चित रूप से कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है, अपनी इच्छा शक्ति से संघर्ष कर, विपरीत परिस्थितियों से भी लड़कर आदमी , नई ऊंचाइयां प्राप्त कर सकता है। आज इन माताओं, के संघर्ष के बारे में सुनकर, उनके प्रति मन में श्रद्धा का भाव भरा गया । इनके द्वारा किए गए संघर्ष को देखकर निश्चित रूप से अनेक जरूरतमंद लोगों को इनसे प्रेरणा मिलेगी।
आज इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा , संरक्षक रूपचंद डोडवानी, फाउंडेशन की सलाहकार , रेखा आहूजा, फाउंडेशन के सचिव , जगदीश जज्ञासी , पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर के अध्यक्ष ओमप्रकाश जीवनानी , बाल गोपाल गोविंद दुसेजा के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे
भवदीय
विजय दुसेजा
