सिंधी समाज के अगुआ श्री प्रहलाद सिंह ने रीवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने रेलवे स्ट्रेशन पर छ: वाटर कूलर लोकार्पित किया।

लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : प्राचीन काल से सिंधी समाज में सेवा का जज्बा पूरे देश में फैला सिंधी समाज (हिंदू) हजारों वर्ष पुरानी अपनी पहचान को कायम रखते हुए उसी सेवा भाव को आज भी आत्मसात किए हुए है । यह बात 14 मई मंगलवार को शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और रीवा सिंधी समाज के अगुआ श्री प्रहलाद सिंह ने रीवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने रेलवे स्ट्रेशन पर छ: वाटर कूलर लोकार्पित करते हुए कही। साथ ही सन्त बाबा आसुदा राम सेवा समिति एवं सरदार प्रहलाद सिंह जी के सहयोग से 2 फोल्डिंग स्ट्रेचर स्टेशन प्रबंधन को सौपे गये। सिंधु समाज के महासचिव एवं पश्चिम मध्य रेल के डीआरयूसीसी मेंबर शंकर सहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जिन्हें पूरा सिंधी समाज जल देवता के रुप में पूजता है यही आस्था समाज के लोगों को जलसेवा के लिए प्रेरित करती है। तथा जलसेवा के इस पुनीत कार्य को सिंधी समाज के लोग अपना सौभाग्य मानते हैं।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

स्टेशन प्रबंधक श्री सत्येन्द्र सिंह बघेल एवं जेडआरयूसीसी मेंबर प्रकाश शिवनानी ने सभी दान दाताओं का आभार प्रकट करते हुए बताया कि रीवा रेलवे स्टेशन पर एक साथ 6 वाटर कूलर समाज सेवियो द्वारा लगवाना जाना पश्चिम मध्य रेल ज़ोन जबलपुर के लिए यह एक रिकॉर्ड है,अभी तक पूरे जोन में इतनी ज्यादा तादाद में वाटर कूलर कहीँ भी नही लगवाएं गयें है। इस अवसर पर रेलवे वाणिज्य अधिकारी गोविन्द वर्मा डीआरयूसीसी मेंबर श्री हुकूमत राय होतवानी,चंदीराम केसवानी, सुदामालाल सचदेव, कन्हैयालाल मंगलानी, लद्धा राम ठारवानी, गुरमुख दास मोटवानी, गिरधारी लाल गंगवानी, अशोक मंजानी, प्रदीप गौतम सुमन, किशोर वाधवानी, रमेश वाधवानी, अमित शिवनानी, अजीत आहूजा, रमेश तलरेजा, प्रदीप गंगवानी, सुरेश निरंकारी, लेखराज मोटवानी, गुलाब सहानी, राम नारवानी, मुकेश हीरवानी, श्याम होतवानी, कैलाश जसूजा, मदन चुंगवानी, किशोर चेलानी, अमित गंगवानी, एवं गुलाब नागपाल सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।