दैनिक द लाॅयन सिटी – स्कूल की छुट्टियां चालू होते ही स्कूल मैनेजमेंट बच्चों के लिए समर एक्टिविटीज स्कूलों में आरंभ कर देते हैं जिससे कि बच्चों को हुनर सीखने को मिल जाता है और छुट्टियों के समय वह अपना वक्त बेकार व्यतीत नहीं करते हैं उसी कड़ी में संत हिरदाराम नगर स्थित साधु वासवानी स्कूल मे शिक्षाविद श्री विष्णु गेहानी जी के मार्गदर्शन में बच्चों को हुनर सीखने के लिए और उनके समय का सदुपयोग करने के लिए समर कैंप लगाया गया है जिसमें बच्चों को तरह-तरह के हुनर सिखाए जाते हैं । आज इस अवसर पर प्रमुख सामाजिक संस्था द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के साथ महासचिव जितेश सदारंगानी, सचिव मुन्ना आडतानी, संस्कृत सचिव रमेश कुमार कृष्णनानी, आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदानी , सह व्यवस्थापक ओम आसनानी, सह सचिव अमित जमटानी साधु वासवानी मैनेजमेंट के निमंत्रण पर वहां पहुंचे और वहां हो रही अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज को बारीक से देखा बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
इस मोके पर द लॉयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने पूरे स्कूल मैनेजमेंट ओर बच्चों को अलग-अलग हुनर सीख रहे टीचर्स व बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें कहा कि ऐसे आयोजन पूरे साल भर होने चाहिए और ऐसे आयोजन बच्चों को शिक्षा देने वाले आयोजन के लिए हम 12 महीने निशुल्क जगह और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है । स्कूल मैनेजमेंट से दीपा आहूजा ने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें पूरे स्कूल का भ्रमण करवाया।इस मौके पर द लॉयन सिटी टीम के साथ चंदू इसरानी,किरण वाधवानी,कमल प्रेमचंदानी,जगदीश खुशालानी आदि मौजूद रहे। शिक्षाविद् श्री विष्णु गेहानी जी बताया कि इस समर कैंप में विद्याथिर्यों के ग्रीष्मकालीन अवकाष के सदुप्रयोग के साथ उनकी छिपी हुई प्रतिभा भी सामने आएगी, साथ ही बच्चों के समय का सदुपयोग हो इस हेतु ज्ञानवधर्क पुस्तकें भी लायब्रेरी में रखी गई है