ननिहाल आये बच्चो ने सीखा समर कैम्प में नयी कलाये
हर साल की तरह इस साल भी
सरकंडा महिला विंग द्वारा दो दिन के समर कैम्प का आयोजन चैटर्जी गली स्थित सिन्धी धर्मशाला में सम्पन्न हुआ शुरुआत में सभी बच्चो से ओम ध्वनि करवाया गया टीचर विनीता मतलानी द्वारा मेडिटेशन और मंत्रों के बारे में जानकारी दी गई कि कैसे मंत्र बोलने चाहिए और उसका अर्थ क्या होता है मंत्रों का हमारे जीवन में कैसे साकारात्मक प्रभाव पड़ता है हाथ जोड़कर आखे बंद करके मंत्र उच्चारण करना भी एक तरह का मैडिटेशन है जिससे मस्तिष्क को ऊर्जा मिलती है उसके बाद सारा और ख़ुशी पमनानी ने टेबल मैनर्स के बहुत ही महत्त्वपूर्ण टिप्स बताए कि बच्चो को टेबल में खाना खाने का तरीक़ा क्या और कैसे होना चाहिए आर्टिस्ट पूजा ख़ुशलानी ने नार्मल पेंसिल से भी चित्र और उनकी शेडिंग की जा सकती है उन्होंने छोटे छोटे चित्र बनाना सीखाए और उसकी शेडिंग की तकनीक कैसे की जाती है उसके बारे में भी जानकारी दी और समर कैम्प की एनर्जी बढ़ाने के लिए तृषा गोधवानी ने डांस के छोटे छोटे स्टेप्स के साथ बच्चो के मनपसंद गाने और क्लासिकल नृत्य भी उन्होंने करवाये जिसका बच्चो ने बड़े ही आनंद और मस्ती से डांस सीखा साथ ही सरप्राइज टॉपिक में एक छोटी सी प्रतियोगिता भी करवायी गई जिसमें पहला दूसरा और तीसरा गिफ्ट बच्चो को दिया गया सरकंडा महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती माया मँगवानी ने कहा कि पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा हर साल गर्मी की छुट्टियों में हर वार्ड पंचायत महिला विंग समर कैम्प का आयोजन करती है जिससे बच्ची को इतनी धूप में बहुत दूर ना जाना पड़े और अपने ही वार्ड में बच्चे आराम से समर कैम्प में नयी नयी कलाए सीखे समर कैम्प में लगभग 60-70 बच्चो ने भाग लिया सुलोचना चावला प्रिया पमनानी कंचन टेकचंदानी विनीता चिमनानी नेहा पमनानी प्राची पुरुषवानी अन्नू सचदेव सोनी पमनानी हिना मनवानी गीता चंदानी रत्ना गुरवानी इत्यादि के सहयोग से दो दिवसीय समर कैम्प समापन हुआ