ब्रह्मा कुमारीज ओम शांति सरोवर उसलापुर द्वारा 12 दिवसीय चल रहे “बाल व्यक्तित्व विकास शिविर” के सातवें दिन में बच्चों को Dr. प्रमिला बहन मोबाइल के नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों को खास मोबाइल को दिन भर में कम से कम चलना चाहिए क्योंकि इससे निकलने वाली रेडिएशन से हमारे ब्रेन पर बहुत नुकसान पहुंचता है. उन्होंने बच्चों को एग्जांपल के साथ समझाया की एक बच्चा रोज अग्नि गेम खेलता था बहुत गेम में बिजी रहता था और एक दिन उसने सच में गुस्से में अपने मां-बाप पर ही गोली चला दी तो बच्चों को पता ही नहीं चलता कि हम यह क्या कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि मोबाइल के नुकसान के बारे में बताया की हमारी मेमोरी पावर कम होती है हमारी कंसंट्रेशन पावर भी वीक हो जाती है जितना टाइम हम स्क्रीन में लगाते हैं उससे हमारी आंखों की रोशनी भी कमजोर होने लगती है और साथ-साथ हमारी क्रिएटिविटी समाप्त होने लग जाती है। खाना खाते समय भोजन के स्वाद का भी कई बार पता नहीं चलता है. मोबाइल को हमें अपनी बिस्तर के पास रख कर नहीं सोना चाहिए और मोबाइल से अधिक देर तक कानों से लगाकर बात नहीं करना चाहिए. इससे हमें और भी ज्यादा रेडिएशन से खतरा बढ़ जाता है। और इसलिए छोटे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा दिन भर में आधा घंटा ही मोबाइल use करना चाहिए उससे अधिक नहीं। ज्यादा उसे use करने से मोबाइल का भी एडिक्शन हो जाता है। फिर उन्होंने बच्चों को मोबाइल के फायदे बताते हुए कहा कि मोबाइल से हमें बहुत सारी दुनिया की इनफार्मेशन अच्छी मिलती है। और हमारी पढ़ाई से रिलेटेड बातें भी मिलती है। हम अपनों से जो दूर हैं उनसे सहज ही बात कर सकते हैं।
बीके शिल्पा बहन ने सभी को ‘कबाड़ से जुगाड़’ पुरानी दीयों से मेंढक / डॉल बनाना सिखाएं। बीके सुशीला बहन ने सभी बच्चों को अंको से ड्राइंग बनाना सिखाएं। बीके छाया दीदी ने बच्चों को प्राणायाम, योगाभ्यास, म्यूजिकल एक्सरसाइज, ब्रेन जिम एवं मेडिटेशन द्वारा शांति का अनुभव कराया। कार्यक्रम की शुरुआत में बीके अनामिका बहन। बीके खुशी बहन। बीके हेमा बहन ने सभी को सरस्वती वंदना, शांति पाठ, गायत्री मंत्र, कराग्रे वसते….मंत्र का उच्चारण कराया गया।