पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के चुनाव में जगदीश और नरेश के बीच होगा  महा,मुकाबला







बिलासपुर नगर🏢 कि  कश्यप कॉलोनी वैसे तो यह छोटी कॉलोनी है पर समाज के हिसाब से इसका महत्वपूर्ण योगदान है और यह महत्वपूर्ण भी है पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी का चुनाव जो की 12 मई को होने वाला था पर किन्हीं कारण   वश,तिथि आगे बढ़ गई अब 26 मई को चुनाव होगा इस चुनाव में तीन,उम्मीदवार थे  कार्यवाहक मुखी जगदीश जाग्यासी, पूर्व मुखी मुरली वाधवानी ,ओर  एक पूर्व मुखी के बेटे नरेश कोटवानी जिन्होंने नामांकन  फॉर्म, खरीदा वह जमा किया पर नाम वापसी के दिन एक व्यक्ति ने  नाम,वापस लिया और वह पूर्व मुखी मुरली वाधवानी थे जिन्होंने नरेश कोटवानी के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया अब मैदान में दो उम्मीदवार बचे  हैं जगदीश जाग्यासी व नरेश कोटवानी दोनों के बीच में होगा महा मुकाबला, कांटे की टक्कर एक तरफ जगदीश , अपने 2 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों की लोगों को जानकारी दे रहे हैं मतदाताओं को बता रहे हैं
वही,नरेश कोटवानी अपने पिता शोभराज कोटवानी के 4 वर्ष के कार्य काल की याद दिला रहे हैं वैसे तो  उनके पिता बड़े ही सज्जन व्यक्ति हैं और बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति तत्व के धनी हैं इसका लाभ  नरेश को 🤗मिल रहा है, पिता के नाम का भी फायदा हो रहा है
एवं, एक नया चेहरा है लोगों के बीच में साथ में इसे पूर्व मुखी व अन्य लोगों का भी सहयोग मिल रहा है जिसमें यह चुनाव बड़ा रोचक  हो गया है पिता के मार्गदर्शन में चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं वैसे तो  चुनाव,अभी रविवार के दिन  होगा पर जिस तरह शहर में गर्मी बढ़ रही है तापमान बढ़ रहा है उससे डबल गर्मी व तापमान कश्यप कॉलोनी का बड़ा हुआ है क्योंकि वहां चुनाव की  गर्मी जयादा  है ,अब देखना यह होगा कि वहां की जनता,
क्या अपने कार्यवाहक मुखी को वापस मौका देती है 2 साल के लिए, या किसी नए चेहरे को मौका देती है ,ओर  अध्यक्ष पद पर बेठाती  है यह तो 26 तारीख को ही पता चलेगा कौन जीतेगा कौन हारेगा

(किसे सत्ता मिलेगी और किसके हाथ से सत्ता जाएगी)

जनता दोनों को देख रही है समझ रही है वह शांत है दोनों उम्मीदवारों को बाकायदा मान सम्मान दे रही है पर अभी बोल कुछ नहीं रही है और इस पंचायत की खास बात है,यह है कि
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष  भी इसी वार्ड के निवासी हैं
सूत्रों का कहना है कि पूरे नगर , सिंधी समाज के अध्यक्ष हैं और अपने वार्ड को संभाल नहीं पाए दोनों उम्मीदवार को समझा नहीं पाए ओर चुनाव को रोक नहीं सके ,
ईसे आप केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष की कमजोरी समझेंगे या बात कुछ और है यह तो वही बता सकते हैं या जो वहां की जनता है ठिक से बता सकती है अब फैसला 26 मई को होगा जो भी होगा उसमें, ईतीहास
बनेगा क्योंकि अगर जगदीश चुनाव 🏆जीतता है तो , पहली बार होगा की कोई व्यक्ति पहले  सर्व सहमिति  से अध्यक्ष बना और बाद में दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ा और जीत  भी गया,
अगर नरेश चुनाव 🏆जीतते है तो वह भी इतिहास बनेगा क्योंकि वह  पहली दफा चुनाव लड़ा और कार्यवाहक मुखी को चुनाव में   मात दे दी, उन्हें हरवा दिया और अध्यक्ष  पद की कुर्सी हासिल की अब देखना यह है कि कश्यप कॉलोनी की जनता क्या इतिहास बनाती है


भवदीय
विजय दुसेजा