रीवा व्यापारी महासंघ ने शहर की कानून व्यवस्था के बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय से की विस्तार से चर्चा और ज्ञापन सौंपा



*जुआ सट्टा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, शराब,कोरेक्स की बिक्री को लेकर रीवा व्यापारी महासंघ ने जाहिर की अपनी चिंता*
कल रीवा पुलिस अधीक्षक श्रीमान विवेक सिंह जी सर से रीवा व्यापारी महासंघ ने एक सौजन्य भेंट कर शहर की कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की रीवा व्यापारी महासंघ ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा
रीवा शहर में इस समय दो पहिया वाहनों की बढ़ती हुई चोरी के , व शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर या पीछे लगे हुए ऐसी के केबल की आए दिन चोरी की घटनाएं इन विषय में विस्तार से चर्चा हुई वह थाना स्तर पर कैसे इन चोरियो को रोका जाए इसकी चर्चा हुई पुलिस अधीक्षक महोदय ने व्यापारी महासंघ से भी सुझाव मांगे उन चोरियो को कैसे रोका जा सकता है क्योंकि उनका मानना है कि समाज के सहयोग से ही पुलिस इन चोरियो व अनैतिक काम करने वालों पर रोक लगा सकती है
*रीवा व्यापारी महासंघ ने जुआ सट्टा ,ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा को लेकर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई की पुलिस विभाग की प्रशंसा की*
कानून व्यवस्था में कसावट को लेकर शहर में शराब की दुकानों के आसपास ठेले पर सड़क पर ही शराब पीने वालों पर जो पुलिस का हांका अभियान इस समय चलाया जा रहा है उस पर भी चर्चा हुई
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जो ऑटो चालकों पर ठेले वालों ने बिगाड़ रखी है उसको कैसे पटरी पर लाया जाए इस पर एक सार्थक चर्चा हुई
अन्य कई मुद्दे और शहर की कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जरूरी है उस पर भी बात हुई
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संजीव गुप्ता ,गुलाब साहनी देवेंद्र छुगानी,महेश हीरवानी, वेद प्रकाश गुप्ता ,ज्ञान प्रकाश गुप्ता
सहित कई व्यापारी शामिल हुए