बिलासपुर पुलिस के चेतना अभियान के प्रथम चरण का समापन सम्मान कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ


बिलासपुर पुलिस की चेतना मुहिम में विशेष सहभागिता के लिए महिला जागृति समूह को ट्रिपल पी अवार्ड पुलिस, पब्लिक,पार्टिसिपेशन सम्मान से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ साथ ही समूह की एक्टिव सदस्य जिन्होंने यातायात की पाठशाला में सहभागिता निभाई उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया l
समूह की संस्थापिका सह अध्यक्ष डॉ.ज्योति सक्सेना ऊर्जावान सचिव बिंदु सिंह कुशवाहा, श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती गौरी कश्यप, श्रीमती शालिनी सोनी,श्रीमती रानी त्रिभुवननाथ सिंह, डॉ. शीला शर्मा, श्रीमती हेमा सिंह, श्रीमती उषा भांगे का विशेष योगदान रहा यातायात की पाठशाला सीपत चौक, महामाया चौक, कोनी, कोनी गुरु घासी यूनिवर्सिटी के पास, चौक चौराहों पर राहगीरों को जागरूक किया गया, हेलमेट लगाए राहगीरों को सम्मानित किया गया, शपथ पत्र भरवाया गाड़ी में स्टिकर लगाकर नशा न करके गाड़ी चलाए, ट्रेफिक नियमों का पालन करे घर से थोड़ी जल्दी निकले तेज स्पीड वाहन न चलाए इत्यादि, RSK क्रिकेट एकेडमी के 70विद्यार्थियों को जागरूक किया, NSS के  मनोज सिन्हा सर, मोना केंवट, निधि शर्मा, अजय बंजारे, गौतम डहरिया, पंकज यादव, राजकुमार प्रधान, आलोक सेन,विद्यार्थियों के साथ एवं कोनी टीआई सर एवं कोनी पुलिस के साथ  लगातार दो दिन सहयोगी रही,राहगीरों को जागरूक, सम्मानित करना, यातायात की पाठशाला सरकंडा एवं कोनी पुलिस टीआई अधीक्षक एवं सभी पुलिस विभाग से जुड़े पदाधिकारी का सहयोग मिला विशेष रूप से एसपी सर ने हम सभी को जागरूक कर जगा दिया है lअब हम रुकने वाले नही है इस चेतना मुहिम को गाँव -गाँव तक लेकर जाना है l महिला जागृति समूह की ऊर्जावान सचिव बिंदू सिंह ने यातायात के नियमों पर आधारित मेंहदी लगाकर लोगों को जागरूक किया.साईकिल रैली, बाइक रैली में सहभागिता निभाई चेतना मुहिम का उद्देश्य अपराधों पर नियंत्रण, सड़क दुर्घटना को रोकना, साइबर फ्राड, युवा और बच्चों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना महिला जागृति समूह की समस्त नारी शक्ति बिलासपुर पुलिस की चेतना मुहिम में आगे भी सहभागिता निभाती रहेगी समूह की अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना एवं सचिव बिंदू सिंह कुशवाहा ने यह निर्णय लिया. आगे भी जागरूकता अभियान में महिला जागृति की समस्त नारी शक्ति साथ रहेगी.