अयोध्या और वृंदावन की सहकुशल धार्मिक यात्रा संपन्न करके 13 जून को 12:00 बजे बिलासपुर वापस पहुंचे
130 यात्रियों के साथ सांईकृष्ण दास जी

बाबा आनंद राम दरबार चकरभाठा के संत सांई कृष्ण दास जी के द्वारा विगत 7 जून को उसलापुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:00 बजे 130 भक्तजनों के साथ गरीब रथ से अयोध्या व वृंदावन के धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए थे 8 जून को को सुबह 8:00 बजे लखनऊ पहुंचे वहां से बस के द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुए अयोध्या पहुंचकर सरयू मैया में स्नान किया 12:00 बजे सभी भक्तों के संग रवाना हुए भगवान रामचंद्र जी के दर्शन के लिए भगवान रामचंद्र जी के दिव्य अलोकीक दर्शन किए व समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए प्रार्थना की आशीर्वाद मांगा वहां से राम भक्त हनुमान जी के मंदिर हनुमानगढ़ी पहुंचे कहते हैं जब तक हनुमान जी के दर्शन ना करें तो राम जी के दर्शन का लाभ भी भक्तों को नहीं मिलता है इसलिए हनुमान जी के दर्शन करना जरूरी है क्योंकि एक प्रसंग बहुत पुराना है

( राम न चले हनुमान के बिना हनुमान न चले राम के बिना )

नाम दो हैं पर आत्मा एक है महावीर विक्रम बजरंगी हनुमान जी के दर्शन करके सभी अपने आप को बड़ा भाग्यवान माना हनुमान जी से भी समस्त मानव जाति के लिए विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना कि वह आशीर्वाद लिया रात्रि को ही अयोध्या से वृंदावन के लिए रवाना हुए 9 जून से लेकर 12 जून तक चार दिवसीय वृंदावन में ही ठराव किया वृंदावन में बांके बिहारी ,राधा वल्लभ ,सेवाकुंज निंदावन, बिहारी राधा रामामंडल, गोपेश्वर महादेव ,इस्कॉन प्रेम मंदिर, वैष्णो माता ,प्रियंकाकांत जू, अक्षय पात्रा,
भक्त सुदामा आदि स्थानों का भव्य दर्शन कर लाभ प्राप्त किया सभी भक्तजनों ने खूब आनंद लिया वह सांई जी के द्वारा वहां पर भी राधा धूनी व सत्संग की कृपा बरसाई गई बिलासपुर से जाते समय रास्ते में कई जगह अलग-अलग रेलवे स्टेशनों में शहरों में भक्तों के द्वारा सांई जी का वह सारी साध संगत का फुलो की माला पहनाकर बहुत स्वागत व सत्कार किया गया सभी ,भक्तों ने धार्मिक यात्रा का भरपूर आनंद लिया वह सांई कृष्ण दास जी का दिल से बारंबार शुक्रिया अदा किया कि ऐसे धार्मिक यात्रा हमें हर बार जाने को मिले आपके संग ,
धार्मिक यात्रा हर कोई करता है पर संत जनों के साथ यात्रा का आनंद ही कुछ अलग होता है ऐसा लगता है किनोव भगवान साथ-साथ हमारे चल रहे हैं 13 तारीख को सुबह 12:00 बजे वापस उसलापुर पहुंचे बाबा आनंदराम दरबार सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा सांई जी का वह सारी संगत का फूलों की वर्षा करके आतिशबाजी करके स्वागत किया गया इस पूरी यात्रा में बाबा आनंद राम सेवा समिति चक्कर भाटा बिलासपुर रायपुर भिलाई कोरबा के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख है जयराम खत्री प्रताप भावनानी विजय हिंदुजा प्रकाश चावला सूरज कलवानी सूरज बजाज सुनील शर्मा रेखा कुकरेजा नीलू ,शालू बल्लू आडवाणी प्राची सजनानी सभी सेवादारीयो का विशेष सहयोग रहा

भवदिय
विजय दुसेजा