कश्यप कॉलोनी महिला विंग द्वारा समर कैंप संपन्न


———————————
बिलासपुर. यूं तो बच्चों को समय-समय पर धार्मिक, आध्यात्मिक एवं अन्य  संस्कार दिए जाते हैं किंतु शैक्षणिक सत्र अवकाश कालीन में बच्चों को विशेष रूप से समर कैंप आयोजित कर उन्हें  खेल-खेल में अनेक प्रकार की विधाऐ एवं ज्ञानवर्धक बातें सिखाई जाती है . इसी क्रम में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी *महिला विंग* द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 11 से 13 जून तीन दिवसीय बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया. पंचायत की अध्यक्ष रेशमा निहलानी ने बताया की 9 तारीख से आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप सिंधुधाम गुरुद्वारा में सायं  4  से 7 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से पधारे  बी.के. बल्लू व बी.के. राकेश भाइयों ने बच्चों को सनातन धर्म और संस्कारों से जोड़े रखने के लिए मंत्रोपचार कराया गया साथ ही मेडिटेशन के अलावा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा पॉजिटिव रहने  तथा बच्चों को एकाग्र  कैसे रहना चाहिए ? बहुत ही अच्छे ढंग से सिखाया गया व स्वास्थ्य के प्रति नियमित दिनचर्या को बेहतर तरीके से समझाया गया. *आर्ट & क्राफ्ट* की प्रशिक्षक आर्ची लालवानी  एवं *वेस्ट से बेस्ट* मान्या मेघानी द्वारा सरल तरीके से सिखाया गया वहीं *गुड टच- बेड टच* की जानकारी मेघा मलानी ने बहुत ही अच्छे तरीके से दी हरेश मोटवाणी ने *सिंधी बेंत* और क्विज सिखाऐ इस समर कैंप में 32 बच्चों ने भाग लिया.कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में गिफ्ट भेंट किया गया. इसे  सफल बनाने में राजकुमारी मिहानी, शीला मलघानी, रेशमा मोटवानी, निर्मला गंगवानी, चंचल कोटवानी, विनीता टहिल्यानी, कविता ठारवानी, नव्या वाधवानी एवं महिला विंग की अनेक सदस्यों का सहयोग रहा