बिलासपुर। कुल्लू मनाली में राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित है।जिसमें जिले के 05 स्काउट,05 गाइड एवं प्रभारी माधुरी यादव तथा नवीन यादव समिल्लित हो रहे है। उक्त प्रतिभागियों को राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव,जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट टी. आर. साहू, सहायक संचालक पी. दासरथी, जिला साक्षरता अधिकारी जे. के.पाटले एवं राज्य संगठन आयुक्त सी. एल. चन्द्राकर द्वारा किट वितरण किया एवं यात्रा की शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर डीओसी स्काउट विजय यादव,डीओसी गाइड बीना यादव,संयुक्ता सचिव सुश्री लता यादव, गाइडर डॉ. भारती दुबे, आरती आनंद, रोवर लीडर महेन्द्र बाबू टण्डन, रेंजर लीडर निधि कश्यप,रोवर चंद्रशेखर पंकज, देवेन्द्र देवांगन, दुर्गेश कौशिक, गोपी यादव,रेंजर निशा साहू,स्नेहा यादव, ध्वनि हुमने आदि उपस्थित रहें।