शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नियंत्रणाधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् NCERT के राष्ट्रीय साक्षरता प्रकोष्ठ तथा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के ही नियंत्रणाधीन राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद्, दिल्ली से वित्त पोषण से डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में संचालित अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 24 से 28 जून तक सिंधी भाषा में प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए सिंधी की बुनियादी साक्षरता एव संख्या ज्ञान की एक कार्यशाला हो रही है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 4 प्रवेशिकाएं तैयार हो रहीं हैं।
इस कार्यशाला में NCERT से इस प्रकल्प की प्रभारी प्रो.उषा शर्मा, भाषा सलाहकार अमन गुप्ता, सिद्धांत जी NCPSL के निदेशक डॉ रवि प्रकाश टेकचंदानी, दिल्ली बतौर मार्गदर्शक और सिंधी प्रवेशिका लेखक के रूप में डॉ वंदना खुशालानी:नागपुर, डॉ रीना सीरवानी:दिल्ली,कविता ईसरानी: भोपाल, सरस्वती तुलस्यानी: लखनऊ,कपिल कुमार: अयोध्या तकनीकी सहयोग के लिए डॉ प्रीती जगवानी: दिल्ली, डॉ चंद्रप्रकाश दादलानी: अजमेर और संपूर्ण कार्य की समीक्षा करने के लिए डॉ हासो दादलानी:अजमेर व ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी,सरल , अयोध्या प्रतिभाग कर रहे हैं।