सागर । सिंधी समाज की सामाजिक संस्था सिन्धु संस्कार समिति द्वारा 10 वीं, 12 वीं में जिन छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हो उन छात्राओं का सम्मान होगा । समिति के अध्यक्ष सुनील मनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को शाम 5:00 बजे रविंद्र भवन सभागार में सिंधी समाज के होनहार प्रतिभावान बच्चों को अनमोल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा समिति के सचिव सुरेश मोहनानी ने बताया की जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है अपनी मार्कशीट व 2 फोटो सिविल लाइन में अनिल गंगवानी, शंकर मोटवानी व सिंधी कॉलोनी में पंकज सोनी (पूर्व पार्षद) के पास जमा कर देवे ।
विश्व के सिंधी समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर उनके विकास के सोपान तय करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए सिन्धु संस्कार समिति द्वारा आगामी 21 जुलाई को सिंधी समाज की होनहार छात्राएं जिन्होंने 10 वी., 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हो उन होनहार छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्टता हासिल करते हुए समाज का नाम रोशन किया है। सिन्धु संस्कार समिति अध्यक्ष सुनील मनवानी ने बताया की राष्ट्र के अन्य समाज की तरह सिंधी समाज भी अपनी पूरी सक्रियता के साथ सामाजिक सरोकार के दायित्व निभाने के अलावा प्रतिभाओं को समय समय पर सम्मानित करता है। ऐसी प्रतिभावान छात्राएं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अलग अलग क्षेत्रों में अपना अलग स्थान बनाते हैं, उससे समाज भी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है । समिति के सचिव सुरेश मोहनानी, अनिल जसवानी, विशाल पंजवानी ने बताया कि, आयोजन को सफल बनाने के लिए कई कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम जुटी हुई है। समिति के निर्मल भोले, शंकर मोटवानी, अनिल गंगवानी ने बताया कि सिंधी समाज की ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है। जिसमें समाज सेवा, फैशन, कला और साहित्य, संगीत, नृत्य, थिएटर, स्वास्थ्य एवं खेलकूद जैसे क्षेत्र शामिल है।