छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा चंपा में मुद्रा लोन मेला का आयोजन किया गया






छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चांपा के द्वारा व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के साथ मुद्रा लोन मिलेगा का आयोजन किया गया ज्ञात हो  इस योजना के अंतर्गत बैंकों के द्वारा आकर्षक ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी के लिए रायपुर के तकनीकी एवं बैंकिंग विषयज्ञय , मुकेश मोटवानी तथा व्यापारियों को जीएसटी में आ रही कई तरह की परेशानियों के समाधान हेतु रायपुर के जीएसटी विषयज्ञय सिए जितेंद्र सिंह खनूजा विशेष रूप से उपलब्ध थे यह कार्यक्रम  19 जून को शाम 4:00 बजे होटल रीत ओम सिटी चंपा के तीसरी मंजिल में आयोजित की गई इस संबंध में  चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के  जिला प्रभारी अनिल मनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में बड़ी संख्या में व्यापारिक जन शामिल हुए मुद्रा लोन एवं जीएसटी के बारे में जानकारी ली जो, जो उन्हें परेशानियां थी जीएसटी में उन परेशानियों का उनका समाधान हुआ वह व्यापारियों को मुद्रा लोन कम ब्याज पर कैसे मिले इसके बारे में भी जानकारी हासिल की बैंक ऑफ़ बड़ोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक ,ऑफ़ इंडिया आईडीबीआई बैंक , के कई पदाधिकारी उपस्थित थे उन्होंने सभी व्यापारियों को लोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि अधिक से अधिक व इस योजना का लाभ किस तरह ले सकते हैं न्यूनतम ब्याज दर पर  ईस पूरे आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष व सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख है अनिल मनवानी राजू  गुप्ता हितेश केडिया ,राज अग्रवाल सूर्यकांत साहू ,सत्येंद्र सिंह, प्रदीप नामदेव ,दिलीप अनिल  विरानी,मनोज विरानी,व, मनोज धामेचा  ,अशोक खोवानी, बलारा देवांगन, कई सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

भवदीय
विजय दुसेजा