बिलासपुर:– साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा बरसात से पूर्व 32 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन वितरण किया गया जिसमें समान था दाल चावल आटा खाद सामग्री तेल चाय चीनी, नमक, पौहा,मसाला एवं अन्य सामान शामिल था वैसे भी लोग इंतजार कर रहे थे कि कब कोई आकर हमें राशन दे क्योंकि बरसात सामने हैं और राशन की जरूरत है काम धाम ठीक से चल नहीं रहा है ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी सेवा कार्य में हमेशा अगृणी भूमिका निभाने वाली साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई सामने आई और जरूरतमंदों को सुखा राशन वितरण किया सभी परिवार राशन, पाकर बहुत खुश हुए वह धन्यवाद किया साधु वासवानी सेंटर का भगवान का शुक्रिया किया कि आपने हमारी पुकार सुन ली और एक बात सच है इस मृत्यु लोक में भगवान ने जब हमें भेजा है तो वह भूखा नहीं सुलायेगा जब जीव जंतु कीड़े मकोड़े की व्यवस्था करता है तो हम इंसानों की व्यवस्था वही करेगा बस जरूरत है सच्चे मन से श्रद्धा रखने की भक्ति करने की ऊपर वाला हमेशा सबका ध्यान रखता है कभी-कभी परीक्षा भी लेता है कि मेरा भक्त सच्चा है कि नहीं और हमें उस परीक्षा में पास होना है चाहे कितनी भी तकलीफें क्यों ना आए अपने भगवान को नहीं भूलना है यह अमृतवाणी दादा साधु वासवानी जी की है जो हमेशा अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को प्रभु से जोड़ते हैं और एक ही बात कहते हैं इंसान हो या जानवर हो सबसे प्रेम करो प्रेम से बड़ी कोई चीज नहीं और जहां प्रेम है वही सब कुछ है प्रेम से ही आप सबको जीत सकते हो भगवान को भी इंसान को भी जानवरों को भी संस्था की फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी ने बताया कि साधु वासवानी मिशन सेंटर बिलासपुर इकाई सेवा के ऐसे ही कार्य हमेशा करती रहती है जब भी हमें कुछ पता चलता है यहां सेवा देनी है तो हम पहुंच जाते हैं सेवा देने के लिए और यह राशन की सेवा हम हमेशा करते रहते हैं और दादा ने हमें यही सिखाया है सेवा के कार्य कभी बंद नहीं होना चाहिए जब तक सांस में सांस है तब तक सेवा के कार्य चलने चाहिए किसी भी रूप में हो सेवा बंद नहीं होनी चाहिए और इन लोगों की मुस्कान देखकर ,आशीर्वाद प्राप्त करके हम भी अपने आप को धन्य समझते हैं गोराविनत महसूस करते हैं ऐसे लोगों के आशीर्वाद से ही सेवा के कार्य निरंतर जारी हैं और आगे भी चलते रहेंगे इस पूरे सेवा कार्यों में दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं डॉक्टर रमेश कलवानी नानक पंजवानी चित्रा पंजवानी अभिषेक रौनक कलवानी राजेश कलवानी अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा