ज्योति स्नान महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया, संत लाल सांई जी ने

लेखराज मोटवानी : दतिया मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष ज्योति स्नान महोत्सव का आयोजन किया जाता है इसमें बड़ी संख्या में देशभर से साधु संत महात्मा भाई साहब वह भक्त जन आते हैं इस ज्योति स्नान महोत्सव का अलग ही महत्व है जो इस बार भी 3 से 6 अगस्त तक चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है समिति के सदस्य श्री झूलेलाल मंदिर झुलेलाल नगर चक्करभाटा पहुंचे यहां पर संतलाल सांई जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सांई जी के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया वह समस्त बिलासपुर वासीयो को दतिया आने का इस महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया, सांई जी ने इस महोत्सव के महत्व के बारे में बताया और कहां यहां के कई भजन जो भक्त जन के द्वारा गाए गए हैं वह भी देश-विदेश तक में सुपरहिट हुए हैं
सभी भक्तजन एक बार इस महोत्सव में जरूर शामिल होए और अपने जीवन को सफल बनाएं
सांई जी के द्वारा आए हुए सभी सदस्यों शाल ओढाकर श्री फल देकर सामान किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में वक्त जान उपस्थित थे