मां कलावती दुसेजा की जयंती पर किया गया दो माताओं का सम्मान






नगर की सामाजिक संस्था ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन ने  स्वर्गीय , माँ कलावती दुसेजा की 87  वी जयंती पर दो माताओं का सम्मान किया गया फाउंडेशन की प्रमुख रेखा आहूजा के निवास स्थान पर आयोजित सादे समारोह में समाज में संघर्षील एवं विकट परिस्थितियों से सामना कर जुझते  हुए अपने परिवार का कुशल नेतृत्व के साथ जीवन यापन करने वाली दो माताओं पार्वती मोटवानी एवं ममता चावलानी  का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा ने बताया कि यह सम्मान हमारी प्रेरणा स्रोत माँ कलावती दुसेजा  की जयंती पर प्रतिवर्ष किया जाता है एवं उन मातृशक्ति  का जो अपने जीवन में अनेक वर्षों से संघर्ष करके अपने परिवार का कुशलता पूर्वक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपना जीवन यापन कर रही हैं  एवं समाज की महिलाओं  के लिए एक नई प्रेरणा है,  विकट परिस्थितियों में किस तरह घर को संभाला जाता है परिवार को संभाला जाता है बच्चों को कैसे पालन पोषण किया जाता है और भगवान पर भरोसा रखें सबका भला होगा अच्छा  होगा अगर अपने अंदर आत्मविश्वास है तो आप बड़े से बड़े काम को भी आसानी से कर सकते हैं हिम्मत ना हारे और भगवान को ना भूले सत्य की राह पर चले और ईमानदारी से कार्य करें वैसे भी औरत को शक्ति का रूप कहा जाता है दुख तकलीफ  परेशानी यह जीवन का हिस्सा है इससे डरना नहीं है बल्कि सामना कर के आगे बढ़ना है इसी का नाम जिंदगी है श्रीमती रेखा आहूजा ने बताया कि वह विगत कई सालों से सेव कार्य  से जुड़ी हुई है और  मुझे बहुत खुशी है कि  मैं फाउंडेशन कि एक सदस्य हूं एक हिस्सा हूं और इन माताओं का सम्मान करके मुझे भी खुशी हो रही है क्योंकि मैं भी एक मां हूं
जगदीश जज्ञयाशी ने कहा फाउंडेशन का गठन 2 साल पहले किया गया था और इन 2 सालों में संस्था के द्वारा जरूरतमंदों की सेवा की जाती है और मां  की पुण्यतिथि और जयंती पर माताओं का सम्मान किया जाता है और राशन सेवा गौ माता की सेवा धार्मिक आयोजन में जाकर सेवा करना
जरुरतमंद को भोजन की सेवा देना , फाउंडेशन के नित्य नियम कार्य हैं हमारा एक ही उद्देश्य है सेवा भली कम करो पर दिखावा मत करो  निस्वार्थ  करो और जैसा की मां का कहना था

(सेवा ही प्ररमो धर्म )

सेवा से बड़ा और कोई दूसरा धर्म नहीं है उसी राह पर चलते हुए संस्था आज भी उस मंत्र को याद  कर के अपना कार्य कर रही है
इस सेवा कार्य में इनका सहयोग रहा
गोविंद दुसेजा सतराम जेठमलानी, मधु हिन्दूजा  ,अमर रुपाणी मोहन जेसवानी देवन दास रोहरा अमित राजवानी
कमल दुसेजा एंव अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

भवदीय
विजय दुसेजा