लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : भोपाल से लेकर रीवा तक एक ट्रेन चलती है जिसमें रिजर्वेशन नहीं मिलते है। 3-3 महीने तक बेटिंग चलती है लोगों को बहुत दिक्कत होती है… मेरी विधानसभा और पूरे भोपाल में बड़ी संख्या में रीवा के लोग रहते है… रेवांचल एक्सप्रेस पर बहुत ज्यादा लोड रहता है… विंध्य एकता परिषद भोपाल से रीवा, रीवा से भोपाल के लिए रेवांचल के अलावा एक और ट्रेन की मांग कर रही थे… भोपाल में दीवाली मिलन समारोह 13 नवम्बर 2023 को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को लेकर घोषणा की थी… 25 जुलाई 2024 की रात को अश्विनी वैष्णव ने मुझे इस संबंध में जानकारी दी.. 02 अगस्त से एक और नई ट्रेन का संचालन शुरू होगा.. भोपाल से रीवा जाएगी यह ट्रेन.. अभी यह ट्रेन शुक्रवार को रविवार को भोपाल से चलेगी… रीवा से शनिवार और सोमवार को चलेगी… सतना, जबलपुर से रानी कमलापति यह ट्रेन चलेगी… विंध्य एकता परिषद लंबे समय से यह मांग कर रही थी…।