लेखराज मोटवानी/इंदौर : स्वामी प्रीतमदास संस्थान द्वारा “इलाज से बेहतर है – बीमारी की रोकथाम” वर्तमान में आए दिन अचानक हम अपनों को खो रहे हैं …जैसे की कार्डियक अरेस्ट अर्थात ( हार्ट अटैक) या किडनी का खराब होना या कैंसर से मृत्यु होना या लीवर के खराब होने से हमारे अपने संसार छोड़कर जा रहे हैं ……..
इन बीमारियों के बढ़ने का कारण क्या है ?? क्या हमारा रहन-सहन ठीक नही है ? क्या हमारी जीवन शैली सही नही है ??क्या हमारा खान-पान सही नही है ?? हम क्या करें? कैसे रहें ?क्या खाएं ? जिससे उपरोक्त गंभीर बीमारियों से बच सके । स्वामी प्रीतमदास गोविंदराम पारमार्थिक संस्थान
द्वारा समाज स्वस्थ्य रहे ,, खुश रहें,,,prevention better than cure (इलाज से बेहतर है, बीमारी की रोकथाम) ,इस बार संस्था द्वारा समाज को जागरूक करने ,के लिए *कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल मुंबई से लिवर स्पेशलिस्ट सर्जन डॉक्टर कंचन मोटवानी जी को स्वामी प्रीतमदास सभागृह पर आमंत्रित किया गया
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
इंदौर स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह पर कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल मुम्बई *लीवर की सुरक्षा के बारे में मुम्बई की प्रसिद्ध लीवर स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ.कंचन मोटवानी जी द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से सिंधी भाषा में संयमता से प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाते हुवे लीवर की सुरक्षा के बारे में उपस्थित समाजजनों को जानकारी एवं समझाइश दी उन्होंने बताया कि लीवर को नुकसान क्यों एवं किस कारण से होता है ! उन कारणों से कैसे बचना चाहिए ? हमारे रहन सहन ,दैनिक दिनचर्या में कुछ बदलाव जरूरी हैं ।
उपस्थित मातृशक्ति एवम समाजजनों द्वारा डा. साहिबा से सवाल किए गए एवं डॉ.कंचन मोटवानी जी द्वारा सभी सवालों के जवाब दिए गए ।
कार्यक्रम पश्चात उपस्थित समस्त समाजजनों, मातृशक्ति का अतिथियों के साथ भोजन की व्यवस्था भी आयोजक संस्था द्वारा रखा गया।
इन्दौर सिंधी समाज की सभी संगठनों, ट्रस्टों,संस्थाओं के समाज सेवी, व्यापारी ,उद्योगपति ,शिक्षाविद् उपस्थित थे , कार्यक्रम का संचालन एवम आभार डॉ.एच.वाधवानी द्वारा किया गया ।
डॉक्टर कंचन मोटवानी जी का स्वागत स्वामी प्रीतमदास संस्थान के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा किया गया ,, दीप प्रज्वलन डॉ. मोटवानी जी एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।
सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA