धर्म की यात्रा पवित्र होती है , संत डॉ युधिष्ठिर लाल साहेब,

काशी आयोध्या, धार्मिक यात्रा सिंधु अमरधाम आश्रम संत साई श्री लालदास जी के सानिध्य मे जा रही है
झूलेलाल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 27/7/2024 शनिवार को सुबह 10 बजे शादाणी दरबार तीर्थ धाम रायपुर के पीठाधीश्वर डॉक्टर, संत श्री युधिष्ठर लाल साहेब जी ने दुर्ग स्टेशन में सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण अवतार श्री झूलेलाल साई की पूजा अर्चना, आरती की एवं अपने अमृत वचनों में कहा की धर्म की यात्रा बड़ी पवित्र होती है और इस जुलाई महा में यात्रा हो रही है बहुत ही शुभ है क्योंकि सावन महा आरंभ हो चुका है झूलेलाल चालीहा महोत्सव शुरू हो चुका है ऐसे पावन अवसर पर ऐसी पावन नगरी काशी विश्वनाथ,व अयोध्या धाम की यात्रा मैं जाना वह भी संत जनो के संग जाना बड़ा ही सुखद,व आनंद मय दैने वाला समय है
संत लाल दास जी को एंव
सभी भक्तजनों को बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं आप सभी की यात्रा मंगलमय हो सुख मय हो ,
रेल 🚄 के ड्राइवर को वह आयोजक कर्ताओं के पदाधिकारियों को सांई
जी के द्वारा छाल ओढाकर श्री फल 🍎🍊🍌🍉🍇🍒🍍 देकर सम्मान किया गया
संत जी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया इस अवसर पर दुर्ग ओर भिलाई राजंदगांव के हजारों श्रद्धालु स्टेशन पर उपस्तिथ थे ओर तीर्थ यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाये दी।

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

ट्रेन दुर्ग से रवाना होकर चलते चलते रायपुर पहुंची ,,,,,वंहा बेंड बाजे के साथ श्रद्धालुओ का स्वागत छतीसगढ़ सिंधी पंचायत की पुरी टीम ,व अधयश महेश दरयानी जी के साथ कई सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष, व पदअधिकारियों ने किया
दस मिनट के बाद ट्रेन अपनी गति से चलने लगी ओर अपने अपने कोच,,मे सब अपने परिवार यार दोस्तों के साथ हंसी मजाक के माहोल मे सफर शुरु हुआ , चलते चलते, ट्रेन,भाटापारा पहुंची,,,,वंहा पर पूज्य सिंधी पंचायत भाटापारा बाबा गुरमुख दास सेवा समिति श्री झुलेलाल
सेवा समिति भाटापारा के सभी सदस्यों के द्वारा
ट्रेन का स्वागत,,,बेंड बाजे के साथ
फुलो कि वर्षा के साथ किया गया भाटापार में श्रद्धालुओं का जथा ,,,ट्रेन मे चड़ा, ,,,ट्रेन अपनी गति से बढ़ने लगी अपने अगले स्टेशन उसलापुर पहुंची वंहा पर श्रद्धालुओं का वेलकम बेंड बाजे के साथ किया
फूलों की वर्षा के साथ संत लाल दास जी के सानिध्य में धर्मलाल कौशिक
जी भाजपा के नेता भुपेंदर सवन्नी जी
डॉ ललिता माखीजा, सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ,ममता मयी माँ कलावती दुसेजा फाउंडेशन वह पूज्य सिंधी पंचायतो के अधयश व पदअधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया,इस अवसर पर
धर्म लाल कौशिक जी ने कहा बहुत गर्व की बात है भगवान झूलेलाल के नाम से झुलेलाल एक्सप्रेस भाग 2 धार्मिक यात्रा हो रही है मेरे विधानसभा क्षेत्र के संत लाल दास जी के सानिध्य में 1250 भक्तों का जत्था स्पेशल रेल के माध्यम से यात्रा पर जा रहा है बहुत सुखद बात है ऐसे धार्मिक आयोजन व धार्मिक यात्रा होनी चाहिए

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

जिससे धर्म कर्म के कार्यो को भी गति मिले लोगों को भी अपने धर्म से जुड़ने का मौका मिले मैं बहुत खूश किस्मत हूं कि दुबारा मुझे इस यात्रा में जाने वाले लोगों का स्वागत करने का मोका मिला साई जी के नेतृत्व में यात्रा सफल मंगल मेंय हो मेरी शुभकामनाएं है
, ईस अवसर पर
सांई जी के द्वारा धर्म लाल व भुपेंदर जी का
स्वागत व सम्मान किया गया,
उसलापुर से , ट्रेन मे यात्रियों की सुविधा के लिए समान ट्रेन मे चढ़ाया गया , फिर वंहा अचानक काली काली घटाएं आ गई ओर फिर तेज बारिश पड़ने लगी
भगवान झूलेलाल भी आशीर्वाद देने लगे वर्षा के रूप में
जिसकी बुंदे खिड़कियों से ट्रेन मे आने लगी,,,,,फिर तन के साथ मन भी झूमने लगा,,,,,सावन का महीना ,,,उस पे ,,,,रिमझिम बारिश,,,,,ट्रेन के डब्बों, ,,झूले लाल के जयकारे होने लगे ओर् पुरी ट्रेन का संत लाल दास साई जी ने भ्रमण किया ओर सभी यात्रियों से हर डिब्बे स्नेहपूर्वक श्रद्धालुओं से मिलने लगे । ओर ट्रेन अपने टेड़े मेडे रास्तों,,,,से अपनी गति से दौड़ाने लगी,,, सिंधु अमरधाम आश्रम के सेवधारियों ने नाश्ते के डब्बे हर श्रद्धालु को प्रेम पूर्वक भेट किए उससे पहले जल वितरण किया गया ,,,,,,,उसके बाद भोजन का वितरण किया गया ,,,,शाम को, फल,,फ़्रूट सलाद वितरत किया गया श्रद्धालुओ को,,,,,इस तरह चलते चलते ट्रेन शाम को ,,,शहडोल स्टेशन पहुंची ,,,,वाहाँ पर भी ट्रेन का स्वागत बेंड बाजे के साथ शहडोल की पूज्य सिंधी पंचायत , झूलेलाल सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों के द्वारा किया गया जिनमें प्रमुख है चंदन दास बहरानी ,मोहन थदानी, वहा से 🚄रेल आगे बढ़ी और रात्रि 9:00 बजे कटनी पहुंचती वहाँ पर श्री झुलेलाल सेवा समिति पूज्य सिंधी पंचायत कटनी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे बनारस पहुँची
पूरे रास्ते भर ट्रेन में भगवान झूलेलाल के भक्ति भरे भजन गीत गाए गए भक्तों के द्वारा सांई जी के द्वारा आरती की गई,जबलपुर से दुग्दूगी, उल्लासनगर की स्पेशल शहनाई के द्वारा भक्ति भरा शानदार माहौल बना दिया एक से बढ़कर एक खानपान व आइटम नाश्ता जलपान और गिफ्ट दिए गए ,छाता , मेहंदी पैकेट, बेग,झुलेलाल जी का दुपट्टा इस धार्मिक यात्रा में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात के लोग शामिल हुए
और यात्रा में सभी लोगों ने बहुत आनंद लीया व एंजॉय किया