उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा सिन्धी फिल्म
हर हर हेमूं का प्रीमियर शो आयोजन किया जो कि बेहद सफ़ल औऱ हॉउस फुल रहा दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया
हर हर हेमूं दीपक वाटवाणी द्वारा निर्देशित 10 वीं फ़िल्म जिसमें आज़ादी के लिये कैसे बलिदान दिया लेक़िन संबंधों की गरिमा रख कर ख़ुद फाँसी पर चढ़े । आनेवाली पीढ़ी को भी कैसे प्रोत्साहित किया जाये यह भी फ़िल्म में दर्शाया गया हैं ।
सिन्धी भाषा, कला , सभ्यता व संस्कृति को बढ़ाने और उत्थान के अहम भूमिका निभाने वाले सिन्धी समाज के अनुयायी उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के दिल में सिन्धियत के लिये हमेशा एक अलग ही जगह रहती है जिसे जन जन तक पहुँचाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहते है और नियमित रूप से सिन्धी संतो- महापुरूषों की प्रतिमाओं की सौंदयकरण,
सिन्धी कार्यक्रमों व नाटकों के आयोजन, सिन्धी फिल्म शो के आयोजन व अन्य सिन्धी कार्यक्रमों में विशेष योगदान देते हुए कार्यक्रमों को सहयोग देकर सफल बनाते हैं और कलाकारों की हौसलाअफजाई करते हैं
सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व सन्नी जाधवानी , लाल पिंजानी के सहयोग से वीटीवी प्रोडक्शन के सर्वेसर्वा दीपक वाटवानी द्वारा निर्देशित सिन्धी फिल्म ” हर हर हेमूं ” के प्रीमियर शो के आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जगदीश तेजवानी ने बताया कि सिन्धी फिल्में एक ऐसा सरल माध्यम है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी को विश्व की सबसे प्राचीन सिंधी भाषा , कला , संस्कृति व सभ्यता से समय समय पर अवगत करा सके , सिन्धी फिल्म बनाने और उसमें काम करने वाले कलाकारों की हौसलाअफजाई भी जरूरी हैं ताकि उनकी प्रतिभा में निखार आये और भविष्य में भी सिन्धी फिल्मों का सिलसिला जारी रहे।
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
वहीं जगदीश तेजवानी का यह भी मानना है कि सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति हमारी प्राचीन धरोहर है इसे संजोये रखने के लिये प्रत्येक सिन्धी समाज के समाजसेवियों को जरूर अपना योगदान देना चाहिए
उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन की तरफ़ से आयोजित इस प्रीमियर शो में विशेष अतिथि वर्षा तेजवानी , पूर्व आमदार पप्पू कालानी , महाराष्ट्र सिन्धी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष महेश सुखरमानी , जगदीश तेजवानी , दीपक वाटवाणी , सुंदर डंगवानी , सन्नी जाधवानी , लाल पिंजानी , मनोज लासी, यूट्यूबर विनय तेजवानी ,कमलेश निकम , महेश पुरस्वानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।