मुख्यमंत्री से नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को मिट्टी में मिलाने की व्यापारियों ने किया मांग

बीते दिनों भदरसा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मोहम्मद मोईद व उसके सहयोगी द्वारा मात्र १२ वर्ष की नाबालिग लड़की से किये गये सामूहिक दुष्कर्म पर दोषियों को मिट्टी में मिलाने की मांग अयोध्या के व्यापारियों ने किया है।

संयोजक व्यापार अधिकार मंच सुशील जायसवाल ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि इसकी गहन छानबीन कराने पर गिरोह के और भी दोषी अवश्य पकड़ में आयेंगे।

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन ने कहा कि अभी तक पिछड़ो के नेता बनकर अयोध्या के सांसद को स्वयंभू राजा घोषित करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कोई बयान न आना उस पिछड़ी जाति की गरीब बेटी के घर जाकर कोई मदद न करना यह साबित करता है कि भारत के लोग इनके लिए सिर्फ सत्ता पाने का मोहरा भर हैं।

जिला प्रभारी व्यापार अधिकार मंच कमल कौशल ने नाराजगी व्यक्त करते कहा कि एसे दुष्कर्मी सभ्य समाज में रहने लायक नहीं है। इन्हें आजीवन कारावास या फांसी पर लटका कर सभ्य समाज को विश्वास दिलाना चाहिए कि प्रशासन कानून व्यवस्था केलिए चुनौती बनने वालों को मिट्टी में मिला देगा।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु मुख्यमंत्री से मिलाने गये बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह की प्रशंसा व्यापार अधिकार मंच नेकी।

अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की मांग करने वाले व्यापारियों में प्रमुख रूप से संगठन के अरूण गुप्ता,शैलेन्द्र सोनी रामू,रमेश जायसवाल, विकास अग्रवाल,अमानत भाई, आलोक मनूचा, प्रशांत जायसवाल,जय किशन साहू,आकाश जायसवाल, राजकुमार मोटवानी,मो सिराज,राम मोटवानी,शानू भाई, बलदेव हासानी,राजेश जायसवाल, योगेन्द्र मौर्या, अंकित चौरसिया, अर्जुन गुप्ता,दशरथ कौशल, बैजनाथ वैश्य, रत्नाकर मिश्र, मोहित सिंह बाबी,चेतन नारंग पूर्व पार्षद अभिनव जायसवाल अन्नू,दयाल यादव, मनोज अग्रवाल आदि प्रमुख रहे।