लेखराज मोटवानी : माया देवी दरबार में संत समागम ब्रह्मलीन साँई हरीगिर महाराज जी की 56 (छप्पन) वी वरसी महोत्सव बड़ी धूम धाम से संत माता मायादेवी दरबार में मनाया जायेगा जिसमे अखंड पाठ साहेब, धुनि साहिब का पाठ, आम भंडारा, सत्संग संध्या और आरती अरदास जैसी महान प्रवृतियों का समावेश होगा l इस कार्यक्रम में भाग लेने उल्हासनगर (महाराष्ट्र) से वसंन्घोट दरबार के संत साँई क़ालीराम जी दिनांक 06 अगस्त 2024 को पधारेंगे l सिंधु अमरधाम आश्रम, चकरबाटा से संत साँई लाल दास जी दिनांक 07 अगस्त 2024 को पधारेंगे l साथ साथ साँई राम चंद जी उल्हासनगर से , साईं जगदीश लाल जी, साईं रमेशलाल अहमदाबाद,साँई मनोहर लाल जी एवं साँई चेतन तारवानी जी, साथ मैं बड़ौदा के संत महात्मा भी इस अनोखे कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी हाजिरी देंगे l
सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA