गया धाम में सैकड़ो परिजनों का पूजा मार्ग से मोक्ष गति की प्राप्ति

लेखराज मोटवानी/रीवा : 5 अगस्त आज शाम 5:00 बजे श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ समिति द्वारा सामाजिक सरोकार हेतु 3 अगस्त को रीवा से सिंधी समाज के द्वारा निशुल्क बस गया धाम पिंडदान स्वर्ग ग मन बुजुर्ग एवं परिजनों के मोक्ष हेतु पिंडदान के मार्ग से रीवा सतनाम मैहर कटनी बड़ोदरा जबलपुर सिंगरौली शहडोल एवं एक दंपति दुबई से वाया भोपाल रीवा वातानुकूलित एवं सर्व सुविधा युक्त बस यात्रा में शामिल होकर सभी लोगों ने एक ही बां न एवं दूसरे बां न के सैकड़ो परिजनों को गया धाम में सभी जगह विधि विधान से पूजा कर मोक्ष गति प्राप्त की 3 अगस्त दोपहर 3:00 बजे 3 अगस्त समाजसेवियों द्वारा बस का प्रस्थान करवाया गया था जाने वाले सभी लाभार्थी यात्रियों का सेवा सत्कार समिति के संरक्षक कैलाश आहूजा खाटू भाई महासचिव दीपक दुर्गिया विजय रिजवानी किशोर चेलानी आदि लोगों ने सभी लोगों का संचालन के साथ समिति की महासचिव दीपक दुर्गिया ने उक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया कि गत 3 वर्षों से अपने नियम अनुसार सभी यात्रियों को पूर्ण सुविधा के साथ गया धाम के पश्चात बनारस गंगा स्नान मिर्जापुर विंध्यवासिनी माता विंध्याचल वाली देवी दर्शन बोधगया ब्राह्मण के पश्चात रीवा प्रस्थान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाम 5:00 बजे रीवा बस की वापसी हुई जिसमें सभी लोगों ने समिति के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA