श्री योगेश्वर महादेव मंदिरप्राचीन नवनिर्मित मंदिर की 13 वीवर्षगाँठ मनाई जाएगी धूम धाम से शिव जी को लगाएंगे छप्पन भोग

श्री योगेश्व़र महादेव मंदिर (शिव मंदिर) 08 अगस्त नव निर्माण स्थापना दिवस पर समस्त श्रद्धालु भक्तजनों को अग्रिम शुभकामनाएँ
जय भोलेनाथ की,
फिकर नहीं किसी बात की
अत्यंत ही हर्ष एवँ उल्लास का विषय है कि भगवान शिव जी के पवित्र श्रावण माह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री योगेश्व़र महादेव मंदिर (शिव मंदिर) संत कंवरराम नगर, कटोरा-तालाब के सदस्य शिव भक्त मनोहर चंदनानी सतीश थौरानी एवं प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि प्रांचींन नवनिर्मित मन्दिर की 13 वी वर्षगाठ का कार्यक्रम का नव-निर्माण स्थापना दिवस दिनांक 8 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। आप सभी श्रद्धालु भक्तजनों की गरिमामय उपस्थिति सादर वंदनीय है।
भोले की फौज करेगी मौज
कार्यक्रम विवरण
दिनांक :- 08.08.2024
दिन :- गुरुवार
प्रात: 10.00 बजे :- ग्रह पूजा
प्रात: 11.00 बजे :- सहस्त्र जलधारा अभिषेक (रुद्राभिषेक)
दोपहर 12.30 बजे :- हवन पूजन
दोपहर 01.30 बजे :- “महाआरती”
दोपहर 02.00 बजे :- हाथ प्रसादी
संध्या 07.00 बजे :- आरती (छप्पन भोग प्रसाद) मन्दिर के पुजारी दर्शन के. सोनारों एवं शिव भक्त प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि
रात्रि 10.00 बजे :- पल्लव
आप समस्त श्रद्धालु भक्तजनों से करबद्ध निवेदन है कि सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर “भगवान भोलेनाथ” के दर्शन लाभ प्राप्त कर पुण्य के भागीदार बनें…