कटोरा तालाब रायपुर मे चेरिटेबल स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ



रायपुर/बिलासपुर:- संत कंवर राम सेवा संकल्प संस्था रायपुर द्वारा चिकित्सकीय जरूरतमंदों के लिए सिंधु डॉक्टर फोरम के वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से चेरिटेबल स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ गली नंबर 02, कटोरा तालाब में किया गया है। संस्था प्रमुख अमित जीवन ने बताया है कि इस चिकित्सा केंद्र में ₹10/_ के नाममात्र शुल्क पर प्रतिदिन उपलब्ध चिकित्सक द्वारा मरीजों की जांच, मुफ्त दवाएं, ड्रेसिंग, इंजेक्शन, ग्लूकोज आदि की सेवाएं प्रदान की जाएंगी ।  उन्होंने ये भी बताया कि किसी प्रकार की उच्च चिकित्सा आवश्यकता होने पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा मरीज को शहर के 11 प्रमुख चिकित्सालयों में एवं किडनी, दंत, हृदय, स्त्री रोग, मनोरोग, नेत्र रोग तथा फिजियोथैरेपिस्ट, होमियोपैथी, आयुर्वेदिक के विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श तथा इलाज हेतु रेफर किया जाएगा जहां उन्हें फ्री ओपीडी और आवश्यक जांच एक्सरे , ब्लड टेस्ट, प्लास्टिक सर्जरी, ई सी जी, ईको, एम आर आई, हार्ट जांच, सोनोग्राफी, गायनिक जांच आदि के शुल्क में 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी ।  इस हेतु संस्था द्वारा इन चिकित्सालयों के प्रबंधन से चर्चा कर ये छूट जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएगी ।  श्री जीवन ने आम लोगों से इस चिकित्सा केंद्र की सेवाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान किया है ।
चिकित्सा केंद्र शुभारंभ अवसर पर डॉ अशोक सुंदरानी, डॉ  श्याम अजवानी, संस्था प्रमुख अमित जीवन, अमर खट्टर, राम खटवानी, सुरेश कुमार छत्री, किशोर आहूजा, राजकुमार सोनी, अशोक लालवानी, प्रेम शोभवानी, विजय दुसेजा आदि सदस्य उपस्थित थे।