रायपुर से दिल्ली पहुंची डाँ श्रीमती सपना रा. कुकरेजा

दिल्ली में पुज्य चालिऐ साहेब के उपलक्ष में राष्ट्रीय सिन्धी मंच रजि. रायपुर की संचालिका डाँ श्रीमती सपना रा. कुकरेजा जो छतीसगढ़ रायपुर से दिल्ली पहुंची, और  संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक आदरणीय श्री गौतम के.थावाणी जो न्यू दिल्ली से हैं, तथा संस्था के राष्ट्रीय कार्यवाध्यक्ष श्री गंगाराम से. आमेसर महारास्ट्र के थाणे शहर से हैं, इनके अलावा दिल्ली से ही श्रीमती भाविका भावनानी जी/ श्री ओम कुकरेजा जी/श्री किशोर दतवानी जी/ भारतीय सिन्धी समाज (पुराना राजेन्द्र नगर) के अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी जी/श्री नरेश बेलानी जी तथा जनकपुरी मंदिर अध्यक्ष श्री सुनील ममतानी जींन के साथ (अबी भी संस्था के राष्ट्रीय युवाध्यक्ष श्री अमीत केवलानी जो महाराष्ट्र के अकोला से हैं, किसी कारण वस आ नहीं सके) “राष्ट्रीय सिन्धी मंच रजि रायपुर” के टीम ने दिल्ली में झूलेलाल चालीसा की मौज जो चालीस दिन तक सिंधी संस्कृति सा पूजा पाठ छेज, भजन,अखों, पल्लव, संस्कृति कार्यक्रम ओर सिंधी भोजन जो लगातार हिन्द ओर सिंध में मौज मस्ती के साथ सिंधी संस्कृति को पेश करती व्यंजन, ड्रेस, डांस,गायन कैपिटशन कर मनाया जा रहा था और परवान के दिन ज्योति कलश के साथ, महा जलाशयों  में संगीत भरे माहौल में परवान किया और सिंधियत की सेवा ओर सहयोग करने वाले बानीकरों का सम्मान, सिंधियत की आज़ार्क, टोपी, ओर साईं की प्रीतिमा दे कर शुक्रिया अदा किया और डॉ सपना कुकरेजा ने कहा कि पूरे देश में श्री झूलेलाल साईं की मौज रही ओर सिंधी समाज अपनी एकजुटता की ओर अग्रसर हो रहा महाराष्ट्रा, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान ओर इस बार दिल्ली की मौज ओर इबादत में शिरकत करने का मोका मिला तथा “राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के अध्यक्ष आदरणीय श्री रवी टेकचंदानी जिंन से भी संचालक महोदया डाँ सपना रा. कुकरेजा और संरक्षक आदरणीय श्री गौतम के थावाणी तथा गंगाराम से. आमेसर जिंनोने सिंधी भाषा और कल्चरल के विषय पर चर्चा कर उनके मार्गदर्शन भी लिये तथा उनके मार्गदर्शन से आम सिन्धी समाज मे बदलाव लाने का कार्य करेंगे।