झूलेलाल चालीसा महोत्सव में सफल कार्यक्रम

।। हर हर झूलेलाल,घर घर झूलेलाल ।।
         



गोंदिया शहर में हर साल की तरह इस साल भी भगवान झूलेलाल धाम माताटोली द्वारा 16 जूलाई-25 अगस्त तक चालीसा महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया.स्थित भगवान झूलेलाल धाम में पूरे चालीस दिन सुबह-शाम विधी-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई एवं लंगर साहेब का भी आयोजन किया गया था. रविवार दि. 25 अगस्त शाम को झूलेलाल धाम से भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जिसके बाद 40 दिन से प्रजवलित अखंड ज्योत एवं पूज्य बहराणा साहेब जी का पांगोली नदी में विसर्जन किया गया. इसके साथ ही चालीस दिन से चल रहे चालीसा महोत्सव की समाप्ति हुई.

इन सभी कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

१६ जुलाई:- सतगुरु साई लालदास साहेब जी के सानिध्य में चालीसा महोत्सव की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई, झंडा वंदन, अमरग्रंथ का आरंभ, एवं दिव्य सत्संग साईं जी द्वारा किया गया ।

संत श्री आशारामजी पाठ (महिलाओं द्वारा)
श्री हनुमान चालीसा पाठ
संत श्री आशारामजी पाठ (पुरुष विंग)
पीर शिवनाथ मढ़ी द्वारा भजन कीर्तन
सुखमणी साहेब
संत निरंकारी सत्संग
स्वामी टेऊॅराम सत्संग
हरे माधव सत्संग
श्री हनुमान मंदिर द्वारा भजन कीर्तन
मांढर वाली माताजी का शुभ आगमन हुआ
श्री आनन्दपुरी कुटिया सत्संग
श्री सत्यनारायण कथा
सांस्कृतिक कार्यक्रम
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
भव्य आनंद मेला (सिंधी खाधा)
गुरुद्वारे द्वारा भजन कीर्तन
पंजडा साहेब आरंभ
किन्नर समाज द्वारा महाआरती
श्री झूलेलाल चालीसा पाठ 108 बार
अखंड धुनी साहेब (आयोलाल-झूलेलाल)
हवन साहेब
भोग साहेब ( बालक मंडली गोंदिया) द्वारा
आम भंडारा साहेब
भव्य महाआरती
छप्पन भोग साहेब
सिंधी छेज
दि.22 अगस्त को जय झूलेलाल महिला बहुउद्देशीय संस्था द्वारा तीजड़ी का असुर भी धाम में किया गया था
इन सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
*प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन*
सुबह:- 09.00 बजे आरती
शाम:- 07.30 बजे बहराणा साहेब एवं झूलेलाल चालीसा का पाठ एवं धुनी साहेब
रात:- 08.15 बजे आरती साहेब तत्पश्चात लंगर साहेब