बिलासपुर:- युवा समाज सेवक पवन हासीजा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार संपूर्ण विश्व के सिन्धी समुदाय द्वारा सिन्धी समाज के ईष्टदेव भगवान श्री झुलेलाल साँई जी का चालीहा व्रत महोत्सव प्रति वर्ष धामधुम एवं हर्षोउल्लास से मनाया जाता हैं।
इस वर्ष भी सूरत सिन्धी समाज द्वारा 16 जुलाई से 25 अगस्त तक चालीस दिनों तक चालीहा साहेब व्रत महोत्सव मनाया गया जिसमें श्रद्धालु भक्त 40 दिनों तक व्रत रखते हैं एवं हर रोज श्री झुलेलाल मंदिर, रामनगर में पुजा, आराधना, आरती होती हैं एवं 41वें दिन भगवान झुलेलाल साँई जी का बहेराणा साहेब निकला जो जुलूस शोभा यात्रा के रूप में समग्र रामनगर घुमकर शाम को तापी नदी, राममढ़ी ओवारा, जहाँगीरपुरा पहुँचा जहां हजारों की संख्या में सिन्धी समाज के लोग एकत्र हुए एवं पवित्र बहेराणा साहेब की ज्योत की आराधना कर तापी नदी में प्रवाहित कर पल्लव प्रार्थना की एवं रात को श्री झुलेलाल मंदिर, रामनगर की ओर से सिन्धी समाज भवन, रामनगर में कन्या भोजन के पश्चात सभी के लिए भंडारा प्रसाद का सुंदर एवं भव्य आयोजन किया जिसमें हजारों श्रद्धालुओ ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।