प्रधानपाठक संपत लाल डड़सेना को सेवानिवृत्ति पर दिया गया विदाई



लोरमी विकासखंड के सेमरसल प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक पद से रिटायर होने पर संकुल सेमरसल के शिक्षकों और गणमान्य जनों ने विदाई दिया। मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत से प्रारंभ हुई इस सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में संकुल सेमरसल के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानपाठक व शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रधान पाठक संपत लाल डड़सेना के परिवार से उनकी धर्म पत्नी उनकी बेटी लक्ष्मी और दामाद धनपाल जायसवाल तथा उनके पुत्र सम्मिलित हुए। आपको बता दें कि एक शिक्षक के लिए सेवानिवृत्ति का क्षण बड़ा ही भावुक क्षण होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था प्रधान राजकुमार कश्यप ने कहा कि डड़सेना सर बड़े जीवटता से अपना सेवा कार्य पूर्ण किए हैं।शाला परिवार की ओर से उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। सेवानिवृत्ति पर शाला परिवार की ओर से भेंट स्वरूप कपड़े,साड़ी,नारियल,गमछा, कलम,डायरी आदि प्रदान किए गए। सामुहिक चित्र करके सबने स्वल्पाहार ग्रहण किए। डड़सेना सर ने भी विदाई कार्यक्रम में आए सभी शिक्षकों,बच्चों को अपनी ओर से नारियल,पेन और गमछा देकर स्मरणीय पल बनाने का प्रयास किया। सबने प्रधान पाठक को सुदीर्घ एवं सक्रिय जीवन की बधाइयां प्रेषित किए। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के पूर्व प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी,संकुल प्राचार्य दीपक ध्रुव,संरक्षक गोविंद साहू,शाला अध्यक्ष विजय निषाद,राकेश पांडेय,उमाशंकर सिंह,पुष्पा चतुर्वेदी,प्रभारी स्मिता सिंह क्षत्रिय,ललिता शर्मा,स्वतंत्र ध्रुव,गजेंद्र पाल आदिले, दिलहरण ध्रुव,उर्वशी कश्यप,दुलारी कश्यप,मेला रामा कश्यप,भैया लाल कश्यप,तापेश्वरी ध्रुव,बलिराम ध्रुव,सन्तोष मरावी,उनके पूर्व स्टाफ से राज और चंद्रसेन सर भी उपस्थित रहे।