हेमामालनी और मीनाक्षी शेषाद्री आएंगे रायगढ़

विशेष संवाददाता हरिकिशन गंगवानी ,

चक्रधर समारोह 2024 पद्मश्री पंडित रामलाल जी का सम्मान एवं भूपेन्द्र बरेठ का समूह कथक7 सितंबर को होने जा रहे हैं चक्रधर समारोह के शुभारंभ अवसर पर रायगढ़ घराने के वरिष्ठ कत्थक नृत्याचार्य गुरु पदमश्री पंडित रामलाल जी का माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के द्वारा सम्मान किया जाएगा तत्पश्चात उनके सुपुत्र कार्तिक कत्थक नृत्य केंद्र के गुरु एवं नर्तक श्री भूपेंद्र बरेठ द्वारा समूह कथक नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा उसके पश्चात श्रीमती हेमा मालिनी जी द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी । विगत कई दशकों से चक्रधर समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का आगमन होता है इस वर्ष चक्रधर समारोह में हेमा मालिनी जी मीनाक्षी शेषाद्री जी कुमार विश्वास जी राकेश चौरसिया जी जैसे नामचीन कलाकारों का आगमन होना है यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि चक्रधर समारोह के शुभारंभ अवसर पर रायगढ़ घराने के कथक नृत्य शैली का प्रदर्शन होने जा रहा है जो बिलासपुर शहर में स्थापित श्री भूपेंद्र बरेठ जी द्वारा समूह नृत्य के माध्यम से होगा । आपके समूह नृत्य में नित्या खत्री, प्रियंका चौहान अंजनी मिश्रा संचिता दास आयुषी दुबे प्रतिमा राजपूत अनन्या मिश्रा ऐशान्या तिवारी भाग लेंगे संगतकार के रूप में तबले पर देवेंद्र श्रीवास हारमोनियम एवं गायन पर साहिल सिंह ठाकुर एवं मलय राज बरेठ सितार पर रमाकांत त्रिपाठी बांसुरी पर संदीप चौबे रहेंगे