अखिल भारतीय सिंधी समाज ( रजि.) नई दिल्ली ,
छत्तीसगढ शाखा की एक आवश्यक बैठक सिंधी कालोनी,बिलासपुर में आयोजित की गई

बिलासपुर:- सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. श्री वासू कलवानी जी के र्स्वगारोहण पर उनके द्वारा सिंधी समाज के हित के लिए किये गए कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई
बैठक में राष्ट्रीय सचिव
श्री राजकुमार कलवानी जी
एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
श्री भरतलाल मोटवानी जी का
पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया
बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री त्रिलोक दीपानी जी की अनुशंसा पर
राष्ट्रीय सचिव तथा सिंधी समाज के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजकुमार कलवानी जी ने छत्तीसगढ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नगर के वरिष्ठ प्रतिष्ठित,समाजसेवी,मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री महेश दुहलानी जी की विधिवत घोषणा की,
जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं आशा व्यक्त की,कि उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संस्था अपने उद्देश्यों को पूरा करने में पूर्ण रुप से सफल होगी,
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की तथा शीघ्र ही नयी टीम का गठन करने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहमती दी
कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में
बिलासपुर के वरिष्ठ समाजसेवी
श्री हेमराज मोटवानी जी
तथा बिलासपुर नगर के प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय पमनानी परिवार के
युवा होनहार उद्योगपति
श्री दीपक कुमार पमनानी जी को
बिलासपुर जिले के अध्यक्ष का कार्यभार सौंपने की तत्काल घोषणा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश दुहलानी जी ने की,
जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत,अभिनंदन किया।
इस अवसर संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्री राजकुमार कलवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भरतलाल मोटवानी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री देवानंद छत्तानी,श्री महेश दुहलानी,श्री हेमराज मोटवानी,श्री तोलाराम रेलवानी, श्री डी.डी. बजाज,श्री खीयलदास कलवानी,श्री शंकर लाल मोटवानी,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे
सभी सदस्यों ने समाज हित में काम करते हुए
सबका साथ, सबका विकास
की थीम पर कार्य करते हुए संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लिया
उपरोक्त जानकारी दीपक पमनानी ने दी