बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ ठग कर कानपुरी बंटी-बबली हुए फरार


बिलासपुर:- कानपुर में बंटी बबली के एक जोड़े ने शहर के हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया और बूढ़े से जवान करने के नाम पर करीब 35 करोड़ रुपये ठगकर फरार हो गए।कानपुर पुलिस ने  फ्रॉड करने वाले इस दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है और इन्हें पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रही है।शहर के बड़े-बड़े नामचीन चेहरे इस ठगी के शिकार हुए हैं।राजनेता से लेकर अधिकारी तक इस गैंग के झांसे में आ गए। कानपुर के रूपनगर के प्रभु अपार्टमेंट निवासी जिम संचालक राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने दो साल पहले साकेतनगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम की संस्था खोली थी। आरोप है कि दोनों ने शहर के लोगों को झांसा दिया कि इजराइल से 25 करोड़ रुपए में मंगाई मशीन के जरिये ऑक्सीन थेरेपी देकर किसी भी 64 वर्ष के बुजुर्ग को भी 25 की उम्र के युवा जैसा बनाया जा सकता है। मशीन दिखाकर ठगी का कारोबार बढ़ाने के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट की तरह स्कीम दी और लोगों से लाखों रुपए हड़प लिए।