चक्करभाटा   में विराजी नो रुप वाली मां दुर्गा,,,

बिलासपुर:- आदर्श युवा दुर्गा उत्सव समिति चक्करभाटा, 36 वां गौरवशाली वर्ष में नवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां दुर्गा के पंडाल में मां दुर्गा जी का विराजमान किया गया है जिस तरह पंडाल है उसी भव्य रुप कि तरह मां दुर्गा जी की मूर्ति की स्थापना की गई है नवरात्रि का समय है नौ रूप मां दुर्गा के दिखाए गए हैं बड़ी खुशी की बात है छत्तीसगढ़ में रहते हैं और इस समिति का भी 36 वां वर्ष है समिति के सदस्यो ने  बताया कि आज से 36 वर्ष पूर्व हमारे बड़े बुजुर्गों ने समिति की स्थापना की थी वह हर साल नवरात्रि में बडा पंडाल और  जबरदस्त डेकोरेशन लाइटिंग की व्यवस्था करते हैं और सुंदर मूर्ति मां दुर्गा की विराजमान करते हैं हर साल कुछ न कुछ नया करते हैं इस वर्ष भी जैसा पंडाल है वैसी सुंदर मूर्ति है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है आसपास के गांव व बिलासपुर के भी लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं इन नौ दिनों में कई संत महात्मा नेता अभिनेता आते हैं माता का दर्शन करने सुबह-शाम आरती करते हैं प्रसाद वितरण करते हैं अष्टमी के दिन हवन होता है आम भंडारा होता है कई मंडलीया  भी   आती हैं जो  सप्तमी  कि रात से अष्टमी तक भजन कीर्तन करते हैं और बड़े खुशी की बात है समिति में लोग नए-नए लोग आ रहे हैं जुड़ रहे हैं और अपनी सेवा दे रहे हैं अब यह समिति एक परिवार का रूप ले ली है और हम सब मां की संताने हैं मां की सेवा में लगे रहते हैं धन्य है ऐसी समिति जिसकी अच्छी सोच है अच्छे विचार हैं जैसा कि समिति का नाम है आदर्श और उनहोंने अच्छा आदर्श प्रस्तुत किया है अन्य समितियों के लिए और सभी समाज के लिए भी इन सभी सेवा कार्यों में समिति के सभी सदस्यों का सहयोग मार्गदर्शन मिल रहा है


भवदीय
विजय दुसेजा