लेखराज मोटवानी/इंदौर : माँ की आराधना का पर्व “नवरात्रि” और नवरात्रि के पर्व में कन्याओं के पूजन का सौभाग्य प्राप्त होना हर किसी की किस्मत में नही होता पर एक ऐसा आयोजन जिसमे एक नही सैकड़ो नही 1100 कन्याओं के सामूहिक पूजन के आयोजन को देखना ही एक स्वपन जैसा है और ऐसे स्वप्न को आज साकार किया है नमो नमो शकरा संस्था के सदस्यों ने । उक्त उध्बोधन हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की प्रेरणा से नमो नमो शंकरा संस्था संस्था द्वारा आयोजित 1100 कन्याओं के पूजन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कही । नमो नमो शंकरा के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदाणी ने बताया कि हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा 5 एवं 6 अक्टूबर में इंदौर शहर में तकरीबन 1 लाख कन्याओं के पूजन अभियान के तहत आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024, शनिवार को स्वामी प्रीतमदास सभागृह में 1100 कन्याओं के पूजन में विधि विधान से पूजन कर माँ की चुनरी पहनाकर एवं ड्राई फ्रूट एवं मिष्ठान देकर किया गया । आयोजन में कई समाज की बच्चियों के साथ साथ स्कूल की बच्चिया भी सम्मलित थी । आयोजन में पंडित हरीश शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ युवायों से करवाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से होने वाले भव्य आध्यात्मिक मेले के सचिव विनोद बिड़ला, ईश्वर हिन्दुजा जी, सेवा भारती के अध्य्क्ष रवि भाटिया, अजय शिवानी जी एवं उपस्थित समस्त स्कूलों के प्राचार्य सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुवात शंकनाथ से हुई ।
चलते हुये चलते हुये भक्त आते है, माता के दरबार में दुःख भूल जाते है : https://www.youtube.com/watch?v=KloC5tU4kkQ