दादा साधु वासवानी सेंटर के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर 35 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन वितरण किया गया

बिलासपुर:- नवरात्रि मतलब  माता के 9 दिन भक्ति सिमरन और माता की पूजा आराधना के दिन होते हैं दान पुण्य के दिन होते हैं अच्छे कर्म करने के दिन होते हैं इसी अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के  द्वारा दादा जेपी वासवानी के बताए हुए मार्ग पर चलकर 35 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन वितरण किया जब यह सामान उन जरूरत मंद  परिवार को मिला तो उनकी मुस्कान और खुशी देखकर जो आनंद की अनुभूति  हुई वह अलग ही है वह लाखों करोड़ों रुपए कमाकर भी नहीं होती जो सेवा करके होती है, इसलिए कहते हैं

(सेवा से बड़ा कोई मोल नहीं
वह तो अनमोल है)

अगर कोई व्यक्ति ,या  सामाजिक संस्था 👤 सच्चे मन से भाव से सेवा करता है तो वह सेवा भगवान को भी प्रसन्न  होती है और जिसकी भी आप सेवा कर रहे हैं उनके दिल से निकली हुई दुआएं, आशीर्वाद वह इस लोक के साथ-साथ परलोक में भी काम आती है जब सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं यां पैसे धन दौलत शोहरत काम नहीं आती है तब यही दुआएं ओर आशीर्वाद काम आता है दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई  हमेशा सेवा के कार्यो   में अग्रणी भूमिका निभाती रहती है हर बार कुछ ना कुछ सेवा के कार्य करती रहती है, दीन दुखियों के लिए हमेशा खड़ी रहती है आज के इस सेवा कार्यो  में इनका विशेष सहयोग रहा जीनमे  प्रमुख है सपना कलवानी चित्रा पंजवानी  सिमी भक्तानी ,नानक पंजवानी डॉक्टर रमेश कलवानी डॉक्टर अभिषेक कलवानी,
व,बड़ी संख्या में सदस्यों का विशेष सहयोग रहा


भवदीय
विजय दुसेजा