परम्परागत तरीके से मनाया जायेगा दशहरा पर्वसुमधुर संगीत, आकर्षक लाइटिंगभव्य आतिशबाजी के साथ होगा रावण-मेघनाद- कुंभकरण का पतुला दहन

लेखराज मोटवानी/रीवा की गौरवशाली चली आ रही परम्परा को नगर विजयादशमी उत्सव
समिति द्वारा भव्य तरीके से आयोजित करते हुये दशहरा पर्व 12/10/2024 को
मनाया जायेगा। यह महा आयोजन रीवा नगर वासियों का है, यह जानकारी आयोजित
पत्रकार वार्ता में नगर विजयादशमी उत्सव समिति के संरक्षक सियाराम गुप्ता, अध्यक्ष
प्रकाश तरानी, कार्यकारी अध्यक्ष मोहित गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजनारायण मिश्रा एवं
कोषाध्यक्ष अमित डिगवानी महासचिव देवेश कुमार सोनी (डी.के.) ने संयुक्त रूप से दी
है।
समिति के पदाधिकारियो ने बताया है कि नगर विजयादशमी उत्सव
समिति दशहरा पर्व का आयोजन नगर की जनता के लिए आयोजित किया जाता है।
जिसमें समिति द्वारा आयोजन स्थल में मंचीय संस्कृतिक कार्यक्रम तथा रावण, मेघनांद,
कुंभकरण के पुतला निर्माण एवं भगवान राम के हाथो पुतला दहन की व्यवस्था की
जाती है आम जनता दर्शको के आवागवन पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रवेश द्वारो का
अधिकार जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन, नगर निगम के आधीन रहती है।
आयोजन समिति द्वारा नगरवासियों एवं तमाम प्रशासनिक अधिकारियों
को आमंत्रण पत्र साथ ही प्रवेश की सुविधा के लिए गेटपास जारी किये जायेगे, गेट
नं० एक आयुक्त निवास के सामने से राजाधिराज की बग्घी एवं महाराजा पुष्पराज
सिंह जुदेव, दिव्यराज सिंह जी सहित गणमान्य नागरिको का प्रवेश रहेगा, गेट नं० दो से भी दशहरा मैदान में प्रवेश रहेगा, दर्शको का प्रवेश गुप्ता पेट्रोल पंप के बगल से
लाडली लक्ष्मी मार्ग से होगा तथा सेंट्रल एकेडेमी स्कूल के सामने से भी प्रवेश रहेगा।
दशहरा पर्व को भव्यता देने के लिए आयोजन समिति द्वारा 51 फुट
ऊंचा आकर्षक रावण का पुतला तथा मेघनाथ 45 फुट, कुंभकरण का 50 फिट का
पुतला बाहर से आये हुये कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। आयोजन स्थल में
शाम 06:00 बजे से प्रवेश हेगा जहाँ मुम्बई से आये हुये कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रम की सुमधुर भजनो संगीतधुनो से सराबोर होगे ।
नगर विजय दशमी उत्सव समिति के पदाधिकारियों सभी सदस्यो की
ओर से अपील की जाती है दशहरा पर्व नगर एवं जिले भर की गणमान्य जन मानस
के लिए यहा पूर्णतः निःशुल्क प्रवेश है जहाँ बनाई गई व्यवस्था में शामिल होकर
सहयोग करे जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन, नगर निगम, बिजली विभाग सहित समस्त
आयोजन से जुड़े लोगो से सहयोग की अपील की गई है।

चलते हुये चलते हुये भक्त आते है, माता के दरबार में दुःख भूल जाते है : https://www.youtube.com/watch?v=KloC5tU4kkQ