20 बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ  झूलेलाल मंदिर ,
झुलेलाल  नगर चक्कर भाटा में


बिलासपुर:- विजयदशमी, दशहरा के उत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क मुंडन संस्कार का आयोजन श्री सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल नगर झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में किया गया
संतलाल सांई  जी के सानिध्य  में संपन्न कराया गया कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे आरंभ हुआ भगवान झूलेलाल बाबा गुरुमुख  दास भगवान रामचंद्र जी के फोटो पर पुष्प 🌸🌺🌻🌹🌷🌼💐अपंढ़कर दीप प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई विधि विधान के साथ प्रत्येक बच्चे का मुंडन संस्कार आरंभ हुआ सभी बच्चों के पालक और रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में मंदिर में उपस्थित थे पांच माह से लेकर 5 साल तक बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ अनिल पंजवानी के द्वारा सिंधी वह भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दि, खुशी का माहौल था खुशी के गीत भी गाए गए बच्चों को लोली भी दी गई संत लाल सांई  जी के द्वारा आशीष वचनों में मुंडन  संस्कार की महिमा बताई गई हिंदू धर्म में 16 संस्कार होते हैं जो जन्म से लेकर मृत्यु तक होते हैं जिनमें मुंडन संस्कार आठवां संस्कार है मुंडन बच्चे का कियों कराया जाता है उसके पीछे जो बात है और जो मानयता है अपने हिंदू धर्म के अनुसार वह यह है कि बच्चा मां के कोख में रहता है 9 माह और जब बाहर निकलता है तो उसके पिछले जन्म की कुछ यादें बातें रहती है जो बालों के रूप में समाई रहती है मुंडन संस्कार से बच्चों को पूर्व जन्म से पाप की मुक्ति मिलती है और बौद्धिक विकास भी होता है और मुंडन संस्कार से बच्चे का वह हिस्सा भी पवित्र बन जाता है और जो गंद मेल होती है मां के गर्भ में रहने के साथ वह भी मुंडन संस्कार के साथ ही बाहर सब निकल जाते खत्म हो जाती है और नए बाल आते हैं नई ऊर्जा मिलती है नई शक्ति प्रदान होती है मुंडन संस्कार का जो उत्तम समय बताया गया है वह 1 साल 3 साल 5 साल  की आयु अधिकतम अति शुभ माना जाता है इसके अंदर बच्चे का  मुंडन  संस्कार हो जाना चाहिए सभी परिवारों को भक्तजनों को संत लाल सांई  जी के द्वारा मुंडन संस्कार और विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं दि प्रत्येक बच्चों को शुभ आशीष के रूप में शगुन के तौर पर खर्ची दी गई वह आशीष के तौर पर पाखर पहनाई गई
आज के इस मुंडन संस्कार में बिलासपुर चकरभाठा कोरबा रायपुर भाटापारा से भी लोग पहुंचे थे और कार्यक्रम  में शामिल हुए अपने बच्चों का  मुंडन संस्कार  भी करवाया कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति , झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के  कार्यक्रम का आनंद लिया

भवदीय
विजय दुसेजा