शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ के पूर्व प्राचार्य स्व. कौशल प्रसाद मिश्रा जी के निधन पर पीएम श्री शा.उ.मा.वि. गुढ़ में हुई शोकसभा : श्रद्धांजलि अर्पित

बिलासपुर:- गुढ़ क्षेत्र के प्रख्यात चिंतक, विचारक, लेखक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ के पूर्व प्राचार्य श्री कौशल प्रसाद मिश्रा जी के लंबी बीमारी के बाद दुःखद निधन पर पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ में एक शोकसभा का आयोजन किया गया । शोकसभा में पीएमसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक/ शिक्षिकाएं, स्टाफ व समस्त छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर स्व. कौशल प्रसाद मिश्रा जी को शोक श्रद्धांजलि अर्पित की । शोकसभा में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार मिश्र ने कहा कि मेरा परम् सौभाग्य था कि जब मैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ में प्रथम बार ज्वाइन करने आया था उस समय  प्राचार्य स्व. कौशल प्रसाद मिश्रा जी ही थे जिनके सानिध्य में मुझे काम करने का अवसर मिला। वे सहज, सरल व बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे उनके निर्देशन में मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला । प्राचार्य डॉ. विनय कुमार मिश्र ने कहा कि उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है जिसकी पूर्ति अब संभव नहीं है । उन्होंने कहा कि मैं पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से उनके दुःखद निधन पर  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह दुःसह दुःख सहन करने की अशीम शक्ति प्रदान करें । शोकसभा में आचार्य डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. कौशल प्रसाद मिश्रा जी का मुझे हमेशा पुत्रवत् स्नेह मिलता रहा है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभव व कार्य करने की शैली का हमेशा चर्चा के माध्यम से  लाभ मिलता रहा है । उनका निधन गुढ़ क्षेत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई अब संभव नहीं है। है ऐसे महान व्यक्तित्व को विनम्र- विनम्र श्रद्धांजलि । शोकसभा के दौरान विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की । शोकसभा में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार मिश्र, आचार्य डॉ. राजेश कुमार मिश्रा, बृजेश नामदेव, संतोष सिंह, सत्यम शुक्ला, आशीष तिवारी, मुकेश पटेल, श्रीमती नीलम पांडेय, श्रीमती दुर्गा सिंह, श्रीमती रंजना सिंह, आराधना सिंह, ललिता सिंह, जगन्नाथ दुबे, विनोद तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, गौरीशंकर कोल, श्यामलाल बंसल एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।