साइंस कॉलेज,फाइनल ईयर में प्रवेश देने से इंकार, सौंपा ज्ञापन-रंजेश सिंह (N. S. U. I.)

nsui प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृत्व में अध्यनरत 250 से 300बच्चे एटीकेटी है जिसकी समस्या को लेकर शा. राघवेंद्र राव महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य के नाम एवं परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय तरुण धर दीवान जी को सौंपा ज्ञापन –

बिलासपुर:- रंजेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर की सबसे बड़ी संस्थान शा. ई राघवेंद्र राव महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को फाइनल ईयर में प्रवेश देने से मना किया जा रहा है (जो प्रथम सेमेस्टर में एटीकेटी है ) जिसपर हमने स्पष्ट तौर पर कहा है कि नियमित प्रवेश नियमनुसार संभव नहीं होने की स्थिति में सभी बच्चों का एटीकेटी विषय का विशेष परीक्षा का आयोजन कराया जाए , बता दे कि साइंस कॉलेज बिलासपुर स्थित बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थान है जहां टॉप रैंक के बच्चों को ही प्रवेश मिल पाता है बावजूद इसके 250 से 300 छात्र छात्राएं आज एटीकेटी होने के कारण उनका 1 वर्ष पूर्णता बर्बाद होने की स्थिति में है जो आज से पूर्व कभी नहीं हुआ था और हम ऐसा अभी भी होने नहीं देगे क्योंकि जिस नीति का नियम बताकर बच्चों के भविष्य खराब करने का काम साइंस कॉलेज प्रशासन द्वारा किया जा रहा है वह नियम बच्चों के सुविधा के लिए लाया गया है ना कि उनका साल बर्बाद करने के लिए महाविद्यालय नियमानुसार इसका निराकरण करें और यथासंभव उन्हें अंतिम वर्ष में प्रवेश देने हेतु प्रयास करे और अगर ऐसा संभव नहीं होने की स्थिति में विशेष परीक्षा आयोजित कर इन लोगों का भविष्य सुरक्षित करने का काम करें अन्यथा हम अपने साथियों के साथ उग्र आंदोलन कर अपनी मांग रखेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी,
जिस पर त्वरीत ही प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्र हित में स्पेशल एग्जाम आयोजित करने की बात कही गई है और बहुत ही जल्द एग्जाम आयोजित की जाएगी इस बात की पुष्टि की गई है,
साथ में परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेई डॉ. तरुण धर दीवान जी ने बताया कि हर नियम छात्रहित हेतु बनाया जाता है अतः कोई नियम छात्रहित में अगर बाधा बनता है तो उसका निवारण करना हमारी पहली प्राथमिकता है किसी भी बच्चे का साल बर्बाद न हो ये हमारी पहली प्राथमिकता है।
ज्ञापन सौंपते हुए – पुष्पराज साहू,प्रदीप सिंह, करन यादव,गौरव ठाकुर,नम्रता जयसवाल, पूजा साहू, नेहा टंडन, कविता राठिया,पल्लवी, श्वेता साहू,खुशी, ऋतु, श्रद्धा, अंकिता,अनीश, भावना, जुली टंडन, आकांक्षा सूर्यवंशी समेत दहाई के संख्या में छात्रा छात्राएं मौजूद रहे।