रायपुर:- श्री दुर्गा मंदिर ( मढ़ी) लिली चौक रायपुर में प्रत्येक माह की तरह इस माह भी साओ,मंगलवार पर भक्ति मय संगीत मय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे आरंभ हुआ 12:00 बजे समापन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा श्री श्री 1008 सतगुरु किशन पुरी गोस्वामी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित करके की गई इस अवसर पर कई कलाकारों के द्वारा हिंदी व सिंधी गीत व भजनों की शानदार प्रस्तुति दी एक से बढ़कर एक भजन व गीत गाए जिसे सुनकर भक्त झूम उठे ,
बाबा हमारे जान से हो प्यारे
बाबा आप नहीं ,सुनोगे तो हमारी कौन सुनेगा
आसरा इस जहां का मुझे मिले ना मिले मेरे सतगुरु तेरा सहारा मुझे सदा चाहिए
इस दिल में किशनपुरी सांई रहते हैं
वह धरती बड़ी महान जहां पर बाबा किशनपुरी जी ने जन्म लिया
अंजनी के लाल मेरा कर दे यह छोटा सा काम राम जी को कह देना हमारा भी जय श्री राम
ऐसे ऐसे भजन व गीत गाए जो दिल को छू गए इस अवसर पर रायपुर दक्षिण के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा व तेलीबांधा के पार्षद अजीत कुकरेजा भी कार्यक्रम में पहुंचे गुरुजी महंत सतगुरु श्री अनंत पुरी गोस्वामी जी से आशीर्वाद लिया मथा टेका और कार्यक्रम का आनंद लिया महंत सतगुरु श्री अनंतपुरी गोस्वामी जी ने अपनी अमृतवाणी में फरमाया कि आज सिंधी समाज में संत एक है पंथ अनेक है, मतलब कि समाज के लोग पंथो में बट गए हैं वह अपनी कुलदेवी हिंगलाज माता वह अपने इष्ट देव भगवान भोलेनाथ वह आराध्य देव भगवान झूलेलाल को भूल गए हैं जब कोई व्यक्ति अपने बड़ों की पूजा अर्चना नहीं करता है उनसे प्रेम नहीं करता है उनकी आराधना नहीं करता है वह व्यक्ति कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता है ना वह समाज आगे बढ़ पाएगा कुछ समय के लिए हरियाली नजर आएगी पर वह चंद दिनों की है फिर सुखाली रहेगी अगर आप अपने घर में अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करेंगे उनकी बात को नहीं मानेंगे तो आपका जीवन अंधकार में डूब जाएगा यह सिर्फ कोरी बातें नहीं है बल्कि प्रैक्टिकल है एक नहीं कई सारे आपको हकीकत दिखा सकते हैं और आप चाहे तो खुद अपने घर में आजमा के देख ले जिन घरों में अपने बुजुर्गों की सेवा नहीं करते हैं पूछते नहीं है उन घरों का हाल क्या है जाकर पता कर लीजिए आज समाज में एकता जरूरी है
जहां पर एकता होती है वहीं पर शक्ति का वास होता है लक्ष्मी का वास होता है जब समाज में एकता हो जाएगी फिर किसी भी चीज को आपको मांगने के लिए गिडगीड़ाना नहीं पड़ेगा वह चीज आपके पास खुद आजाएगी , हमेशा सत्य की राह पर चलो सत्य बोलो किसी को अच्छा लगे ना लगे उसे मतलब नहीं है आप अपने धर्म को मत छोड़ो और जब बात संनातन धर्म के आती है तब आप सभी को एक हो जाना चाहिए संनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है धर्म सिर्फ एक ही है संनातन धर्म बाकी सब पंथ है और इधर से उधर भागने से कोई कुछ नहीं मिलने वाला सिर्फ आपको गुमराह ही लोग करेंगे एक को मानो दिल से मानो एक को पूजो सच्चाई दिल से पूजो, आजकल लोग सिर्फ गुमराह कर रहे हैं और आप लोग गुमराह हो रहे हैं
क्योंकि जब तकलीफ परेशानी आती है तो जहां आपको लोग बोलते हैं आप वहां चले जाते हैं जो कहते हैं आप उसे सच मान लेते हैं तकलीफ आपको क्यों आ रही है उस चीज को पकड़ो किस कारण हमें तकलीफ परेशानी हुई है जब वह बात आपको समझ में आ जाएगी उस बात को आप फॉलो करोगे तकलीफ अपने आप दूर हो जाएगी
आदिशक्ति हिंगलाज माता आपकी कुलदेवी है सृष्टि को चलाने वाले देवों के महादेव आपके इष्ट देव हैं
जल के देवता आपके आराध्य देव हैं बड़े 😃खुश किस्मत हो कि आपने सिंधी समाज में जन्म लिया है और ऐसे भगवान आपका हाथ आपके ऊपर है उसके बाद तकलीफ आना बड़े दुखों की बात है आप उस हाथ को पकड़ लो जैसे बच्चा बाप का हाथ को पकड़ कर आगे बढ़ता है आप भी जब अपनी माता-पिता और कुलदेवी इष्ट देवी आराध्य के हाथ पकड़ लोगे तो यमराज भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा धर्म की हानि तब होती है जब लोग धर्म को छोड़कर आधर्म के राह पर चलते हैं ओर अधर्म का साथ देते हैं पाप का साथ देते हैं अस्तित्व के राह पर चलते हैं और चुप होकर मूर्ख दर्शक बनकर देखते हैं,
आप भी भटक गए हो वापस सही ✔👉राह पर आ जाइए धर्म कि राह पर चलिए और सत्य का साथ कभी मत छोड़ना
(सत्य की नाव डगमगा सकती है पर डूब नहीं सकती है)
(और झूठ की नाव तैरते रहती है पर डूबने का खतरा हर समय बना रहता है)
कार्यक्रम के आखिर में पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या लोगो ने भंडारा ग्रहण किया वह अपनी आत्मा और शरीर को तृप्त किया भंडारा खाकर शरीर तृप्ति हुआ सत्संग सुनकर आत्मा तृप्त हुई
आज के इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से भक्तजन पहुंचे थे आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में की दुर्गा मंदिर मढ़ी के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा
इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रूप से बिलासपुर से रायपुर पहुंचे और कार्यक्रम को कवर किया
भवदीय
विजय दुसेजा