अखिल भारतीय गौ सेवा समिति के तत्वावधान में आज गुढ़ अखाड़ा हनुमान मंदिर में संतों का उमड़ेगा जन सैलाब
गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए–गौवत्स राधामोहन महाराज
गुढ़:- आज मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ नगर परिषद अंतर्गत अखाड़ा वाले हनुमान मंदिर परिसर पर गोपाष्टमी के महापर्व पर गौकृपा महोत्सव होने जा रहा है गौवत्स राधामोहन जी महाराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण पहली बार गाय चराने गये थे जिससे उनका नाम गोपाल पड़ा था इसी पर्व को गौकृपा महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।जिसमे भारत के महान संत विभूतियां एवं वृंदावन से बृजवासी गौसेवक भी पधार रहे हैं। यह कार्यक्रम कल शनिवार को सुबह 9 बजे से गुढ़ बस स्टैंड स्थित अखाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में शुरू होगा और यह कार्यक्रम रात्रि लगभग 11:30 तक चलता रहेगा इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अध्यक्ष लकी सोनी एवं सरंक्षक राधामोहन जी महाराज के नेतृत्व में हो रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुढ़ नगर सहित क्षेत्र के सभी सम्मानित भक्त जनों एवं गौसेवकों से पहुंचने की अपील की गई है और इस कार्यक्रम में भजन संध्या करने के लिए रीवा जिले सहित विंध्य क्षेत्र के वरिष्ठ बघेली गायक श्री राजकुमार शास्त्री जी भी उपस्थित रहेंगे।