बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का शपथ ग्रहण, दीपावली मंगल मिलन एवं विशेष कार्य समिति की बैठक रायपुर में पूरे प्रदेश की अग्रवाल संस्थाओं की भारी उपस्थिति में गत दिवस संपन्न हुई ।पूर्व अध्यक्ष नेतराम की अनुशंसा पर *त्रिवर्षीय कार्यकाल के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम ने राजेंद्र राजू अग्रवाल को साल श्री फल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किये। तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने आगामी 3 वर्षों हेतु राजेंद्र राजू अग्रवाल को पुनः छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया । वही छत्तीसगढ़ के स्थापना राज्य उत्सव पर छत्तीसगढ़ शासन के सर्वोच्च सम्मान से माननीय उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मानित सियाराम अग्रवाल एवं सुभाष अग्रवाल का पूरे सदन ने जोर-शोर से सम्मान किया ।अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई ।तत्पश्चात डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने अपने पदाधिकारी एवं जंबो कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन के प्रांतीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक में आगामी कार्यक्रमों के निर्धारण में *प्रयागराज //बनारस एवं श्री अयोध्या धाम जाने हेतु विशेष स्पेशल ट्रेन की तथा अन्य संपूर्ण व्यवस्था के लिए राजेंद्र राजू अग्रवाल को संयोजक बनाया* समाज में शादी की उम्र अधिकतम 25 वर्ष तय की गई। कार्य को सुचारू रूप से संपूर्ण करने हेतु 18 आयोग का गठन कर संयोजक गणों की नियुक्ति की गई।बिलासपुर से राजकुमार रज्जू भैया, हनुमान प्रसाद ,उमेश मुरारका ,राजू सुल्तानिया हीरालाल अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल व्यापार विहार,कैलाश गुप्ता,मनीष अग्रवाल वकील, आरके अग्रवाल इंजीनियर,बनवारी लाल अग्रवाल ,मुकेश महल वाला ,सुरेश सिंघल,पायल लाठ ,डॉक्टर स्वाति अग्रवाल,श्रीमती पूनम अग्रवाल सहित सदस्य गण विशेष रूप से उपस्थित थे। समस्त बिलासपुर के सदस्यों को प्रदेश में विभिन्न पदाधिकारी के साथ ही साथ कार्यकरानी में भी समाहित किया गया।