सिंधी युवक समिति द्वारा 7 दिसंबर को थैलेसीमिया नि:शुल्क जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन


बिलासपुर! सिंधी समाज की सामाजिक युवाओं की समिति सिंधी युवक समिति द्वारा 7 दिसंबर थैलेसीमिया नि:शुल्क जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि एवं  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं डॉ. समर्थ शर्मा के विशेष अतिथि में संपन्न होगा । सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार आज 7 दिसंबर शनिवार सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कैलाश मार्केटिंग, त्रिवेणी भवन के बगल में, व्यापार विहार बिलासपुर में सिंधी युवक समिति के तत्वाधान में स्व. श्रीमती माया देवी मलघानी की स्मृति में उनके पुत्र कैलाश मलघानी व परिवार द्वारा समिति के स्वास्थ्य मंत्री संजय मतलानी के नेतृत्व में थैलेसीमिया मुक्त समाज स्वस्थ समाज के तहत बिलासपुर शहर में थैलेसीमिया निशुल्क जाँच शिविर 5 वर्ष से 50 वर्ष तक के हर व्यक्ति हेतू एवं अपने परिवार को थैलेसीमिया बीमारी से मुक्त रखने के लिए यह जाँच लगभग 1500 से 2000 लगती है वह निशुल्क की जाएगी साथ ही थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर एवं रक्तदाताओं को निशुल्क हेलमेट वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी युवक समिति के प्रमुख अशोक बजाज, अमर बजाज, मनीष लाहोरानी, कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, मोहन मदवानी, ओमप्रकाश मनचंदा, अमित संतवानी, संजय मतलानी, मुकेश मूलचंदानी, राजकुमार बजाज,एवं हमर संगवारी के विजय दुसेजा इत्यादि लगे हुए हैं।
*
*-संजय मतलानी.*
*=”स्वास्थ्य मंत्री”=*
*सिंधी युवक समिति, बिलासपुर*