बच्चों को मोबाइल से दूर रखें तभी उनकी स्मृति स्ट्रांग होगी ,डॉक्टर अभिषेक



श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में श्री झूलेलाल  धूनी कीर्तन का आयोजन कलवानी फैमिली के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरुमुख दास जी की फोटो पर  पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई   इस अवतार पर संगीत के मास्टर गोस्वामी जी के द्वारा शानदार भक्ति भरे भजनों की प्रस्तुति दी जीसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम में डॉक्टर अभिषेक कलवानी ने उपस्थित भक्त जनों को मोटिवेशन किया उन्होंने बताया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखेंगे तभी उनकी स्मृति स्ट्रांग होगी पर यह आज के समय में मुश्किल है  क्योंकि   कोई भी बच्चा बगैर मोबाइल के रह नहीं पा रहा है और उसके कारण हम खुद हैं  क्योंकि हमने भी मोबाइल की लत अपने आप को लगा दी है और जिसका असर अब बच्चों पर भी पड़ रहा है बच्चों में चिड़चिड़ापन आ जा रहा है गुस्सा आ जा रहा है और पढ़ाई में ध्यान कम हो रहा है इसलिए बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का या कम समय  के लीए उनके हाथ में मोबाइल दे इसके लिए जरूरी है टाइम फिक्स करने का की आपको स्कूल में जाना है टीशन में भी जाना है घर में होमवर्क भी करना है तब  आपको मोबाइल दी जाएगी पर 10 मिनट के लिए दी जाएगी या 15 मिनट के लिए  दि जाएगी उसमें भी बच्चों को जो छोटे रील हैं वह ना दिखाएं इससे बच्चों को दिमाग में ज्यादा फर्क आता है वह रिल देखकर ज्यादा उसमें असर पड़ता है उनके दिमाग पर
तो उसकी जगह धार्मिक सांस्कृतिक या खेल मनोरंजन ज्ञानवर्धक वीडियो छोटे-छोटे 2 मिनट 3 मिनट 4 मिनट 5 मिनट के यूट्यूब में उनका बोलेंगे वह देखें जिससे उनके जनरल नॉलेज भी बढ़ेगा और साथ में हम बड़ों को भी मोबाइल की लत से अब बाहर निकलना होगा ज्यादा मोबाइल देखने से समझ में आता है कि लोग भी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं इसलिए आजकल बगैर मोबाइल के काम नहीं हो पता है पर हमें भी बच्चों की तरह एक समय सेट करना होगा इतनी टाइम हमें इतना मोबाइल देखना है वह भी जरूरी हो तो नहीं तो अपना समय बच्चों के पढ़ाई-लिखाई  में लगाए या भक्ति में लगाए तो अच्छी बात है अगर हम भी मोबाइल देखते हैं तो हमें भी जनरल नॉलेज वाले वीडियो ही देखना चाहिए या   सत्संग कीर्तन वाले और हमें बच्चों को समझना है ना कि समझाना है जितना हम उन्हें समझेंगे तभी हम बच्चों को अच्छी तरह पालन पोषण कर सकते हैं उन्हें गाइड कर सकते हैं आज के इस भागम भाग जिंदगी में हर कोई व्यस्त है किसी के पास समय नहीं है जिसका असर हमारे परिवार पर पड़ रहा है इसीलिए हर किसी को थोड़ा-थोड़ा समय अपने परिवार की ओर भी देना है और ध्यान देना है कार्यक्रम के आखिर में कलवानी फैमिली के द्वारा संत लाल दास जी का भव्य स्वागत किया गया सत्कार किया गया सांई जी के द्वारा भी कलवानी फैमिली का सम्मान किया गया आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर पत्रकार विजय दुसेजा का संतलाल सांई जी के द्वारा सम्मान किया गया इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे भक्त जनो ने  आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में  बाबा गुरमुख   दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा गुरु  एंव
कलवानी फैमिली  वह पंजवानी फैमिली के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख है डॉक्टर रमेश कलवानी डॉक्टर रौनक कलवानी चित्रा पंजवानी सपना कलवानी नानक पंजवानी राजेश कलवानी कबीर, राजू चोधरी, सिमी भक्ततानी व अन्य लोगों का सहयोग रहा


भवदीय
विजय दुसेजा