मेमन जमात का क्रिकेट टूर्नामेंट 29 को


बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा हर साल खेल मोहोत्सव का आयोजन किया जाता है और इस साल भी पुरुषों के लिए एक दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 29 दिसंबर दिन रविवार को मिनी स्टेडियम गांधी चौक बिलासपुर मे आयोजित होने जा रहा है

मेमन जमात के अध्यक्ष मो जहांगीर भाभा ने कहा की इस साल भी मेमन जमात के द्वारा तीन वर्गों में 8 टीम और प्रत्येक टीम के लिए एक स्पॉन्सर के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है जिसमें जूनियर वर्ग की 2 टीम जिसमे मेगा विंडो चैलेंजर्स के साथ जी टी राइडर्स का पहला मैच होगा और सीनियर वर्ग की 4 टीम है जिसमे 2 लीग मैच होगा और एक फाइनल मैच होगा इस वर्ग का पहला मैच जीटेक 11 के साथ एस एम 11  दूसरा मैच वॉरियर्स 11 के साथ स्मैशर्स 11 का मैच होगा दोनों लीग मैच की विजेता टीमें के बीच फाइनल मैच होगा, इसी तरह लीजेंड्स वर्ग की 2 टीम है जिसमें के जी एन एग्रो 11  के साथ रॉयल्स 11 का मैच होगा , तीनों वर्ग की विजेता टीम को बीएमजे कप 2024 प्रदान किया जाएगा।

मेमन जमात के सचिव मो अशरफ आरबी ने बताया कि इस साल मेमन जमात के कुल 17 लोगो ने स्पॉन्सरशिप ली है जिसमें मो आसिफ मेमन ,दस्तगीर भाभा,नावेद बुखारी, यूसुफ मेमन, रियाज अहमद खत्री,मुस्ताक आरबी, कामरान मेमन अब्दुल गनी मेमन कुल 8 लोग ने एक एक क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर किया और 6 लीड स्पॉन्सर हैं जिसमें अब्दुल गनी मेमन (पप्पू भाई), डॉ अनीस मेमन,फिरोज मेमन,अब्दुल कादिर भाभा, जिर्जिस मेमन, अब्दुल गफ्फार गंज साथ ही 3 लोगो ने ट्रॉफी  के लिए यूनिक कैटर्स अयाज वारसी रायपुर,क्रिकेट किट पीस कॉपियर्स रिक्कू मेमन , प्रमाण पत्र ताज टूर्स एंड ट्रेवल्स मो अयाज मेमन ने स्पॉन्सरशिप ले कर इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन हेतु अपना सहयोग दिया।

क्रिकेट टीम का चयन लॉटरी सिस्टम से आयोजन समिति के द्वारा मेमन कम्युनिटी हॉल इमलीपारा बिलासपुर मे स्पॉन्सर्स और खिलाड़ियों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ इस टूर्नामेंट के मीडिया पार्टनर इवनिंग टाइम्स और डिजिटल पार्टनर आर्ट प्वाइंट एंड ग्राफिक्स  हैं इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य मो साहिल भाभा,मुस्ताक मेमन आरबी,सूफियान रिजवी,शाकिर शेखानी,कामरान मेमन,जुनैद मेमन के साथ मेमन जमात के अशरफ मेमन,हारून रिजवी, हमीद दरिया,सरफराज रजवी, शब्बीर दरिया,आसिफ मेमन,आदम मेमन,तौफीक दरिया,असलम साकरिया,एवं मेमन जमात के सदस्य उपस्थित रहे।