माता गुजर कौर एवं श्री गुरु गोविंद सिंह साहब जी के चार साहिबजादे की याद में सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा न्यास ट्रस्ट के सहयोग से खालसा युवा सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर की सिख समाज द्वारा भारत सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस के अवसर पर चार साहबजादे की शहादत की याद में सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा मैं दिनांक 25 दिसंबर कीर्तन दरबार एवं बच्चों की प्रतियोगिताएं इस अवसर पर हजूरी रागी जत्था नागपुर भाई प्रदीप सिंह जी एवं बीवी हरलीन कौर जी एवं उनका जत्था तथा हजूरी रागी जत्था सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा द्वारा शब्द कीर्तन किया जाएगा एवं 26 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार शाम 5:00 बजे से शहीदी मार्च निकाला जावेगा जो की सिम्स चौक से होकर ईदगाह, चौक मध्यनगरी चौक, तेलीपारा, गोलबाजार, सदर बाजार, करोना चौक होते हुए वापस गोंडपारा गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी यह शहीद मार्च बिलासपुर की समूह सिख समाज एवं स्त्री सत्संग खालसा सुखमणि समिति गोंडपारा के सहयोग से किया जा रहा है यह जानकारी सदस्य चंचल सलूजा जी ने दी