चक्करभाटा : बड़े हर्ष की बात है झूलेलाल चालिहा महोत्सव में शामिल होने के लिए भक्तों के लिए निशुल्क बस सेवा आरंभ की गई है 25 दिसंबर से यह सेवा 9 जनवरी 2025 तक चलेगी लोगों को परेशानी को देखते हुए यह सेवा आरंभ की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ ले सके और चलिहे महोत्सव में शामिल हो सके ओर अपने जीवन को सफल बना सक पूज्य चालीहा साहेब के उपलक्ष्य मे बिलासपुर की संगत के लिए 26/12/2024 से 09/01/2025 तक निशुल्क बस सेवा का आयोजन किया गया है यह बस प्रतिदिन रात्रि 9.15 को हेमूनगर से रवाना होकर तोरवा , पुरानी बस स्टेण्ड एवं मंदिर चौक से होते हुए श्री सिंधु अमर धाम आश्रम चकरभाटा मे रात्रि 10 बजे पहुंचेगी अतः जिस भी संगत को इसका लाभ लेना हो ले सकता है एवं दुसरो को भी सुचना दे सकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके जय झूलेलाल सेवा में श्री झूलेलाल सेवा समिति बाबा गुरमुख दास सेवा समिति बिलासपुर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y