लोकप्रिय समाजसेवी ललित जैसिंघ क समर्थकों ने बड़े धूमधाम से मनाया जन्मदिन, शामिल हुये संतजन और वरिष्ठ नेता।

रायपुर : सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के प्रमुख लोकप्रिय समाजसेवी ललित जैसिंघ का 25 दिसम्बर को 50 वां जन्म दिवस मनाया गया। यह आयोजन होटल किंग्सवे में आयोजित किया गया था, इस अवसर पर राजधानी रायपुर सहित चेन्नई से भी शंकराचार्य जी शामिल हुये। इस अवसर पर अन्य कई वरिष्ठ नागरिक और प्रसिद्द हस्तियाँ भी पहुंची, जिसके बीच शद्दाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल भी पहुंचे और उन्होंने इस अवसर ललित जैसिंघ को अपना आशीर्वाद और शुभकामनायें दी, साथ ही उन्होंने कहा कि ललित जैसिंघ ने समाज सेवा के क्षेत्र में अद्भुत आयाम स्थापित किये है, उन्होंने गरीबों को कम्बल , दिवाली पर पटाखे, स्टेशनरी सामान, जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग भी करते है, उनके समाज सेवा के क्षेत्र में इतने कार्य है कि गिनाना मुश्किल है, कम समय में ललित ने सामाजिक और राजनैतिक जीवन में वर्चस्व कायम किया है।

इस अवसर पर भाजपा रायपुर के वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुये, जिनके साथ शंकराचार्य एवम् संत युधिष्ठिर लाल जी ने ललित जैसिंघ से केक कटवाया, जिसके बाद सभी को केक खिलाकर ललित जैसिंघ ने आशीर्वाद भी लिया। साथ में उनके कीमती समय निकालकर ललित जैसिंघ के जन्मदिवस के अवसर को खास बनाया जिसके लिये उनका धन्यवाद भी किया गया। सहयोग एक सामाजिक संस्था और पूज्य सिन्धी पंचायत राधास्वामी नगर के सभी लोग शामिल हुये।

शामिल हुये कई वरिष्ठगण एवम् विशिष्ट हस्तियाँ :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

लोकप्रिय समाज सेवी ललित जैसिंघ के जन्मदिवस पर राजधानी के कई प्रमुख समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुये जिसमें सहयोग संस्था से रितेश वाधवा, मनीष रोहरा, मनोहर डेंगवानी, मनोहर टेकवानी, अनिल जगवानी, लक्ष्मण लेडवानी, राहुल इसरानी, हितेश डोडवानी, पूज्य सिन्धी राधास्वामी नगर से मुखी चंदर देवानी, कन्हैया खेमानी, विष्णु नागवानी, विजय देवानी, अन्य सभी वरिष्ठगणों में किशोर आहूजा, अमर गिदवानी, डॉ. गोपीचंद सचदेव, अमर चंदनानी, सुनील कुकरेजा, धनेश मटलानी, राजू वासवानी, तेजू बजाज, सचिन मेघानी, चंदन पंजवानी, संदीप मेघानी, मनीष थौरानी, कमल विधवानी, श्याम नारंग, संजय जैसिंघ, मोहन वर्ल्यानी, महेश हर्जानी, पवन प्रितवानी, नन्दलाल साहित्य, उदय शद्दाणी, पाकिस्तान से जयराम दास शद्दाणी, राजू मनवानी, बबला होतवानी, सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया महिला विंग की अध्यक्ष राशि बलवानी की महिला कार्यकारिणी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुये।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y