मोटर मेकेनिक सहजाद आत्महत्या काण्ड मे एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है!! वायरल सुसाइड नोट और एफ आई आर मे कराये गए सुसाइड नोट की जप्ती को देखकर मोईन मुत्वल्ली और साजिद अली के समर्थक मे आक्रोश भड़क गया है और उनके द्वारा अनवर फड्डा, जावेद, समीर अख्तर, परवेज अख्तर हसन अबीदी, सानु रजा भूमाफिया और कुछ पत्रकारो की भूमिका की जाँच के लिए आवेदन लेटर पेड़ मे लिखकर मुख्यमंत्री गृहमंत्री आईजी sp से की है आइये जानते है पूरा मामला मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने बताया की थाना टिकरापारा मे जो एफ आई आर है जिसमे मोईन और साजिद लोगो के साथ अन्य की शिकायत की गयी है जो पुरी तरह गलत है बिना जाँच के एफ आई आर क्यों की गयी किसके कहने पर की गयी और सबसे फर्जी बात यह है की सुसाइड नोट को ज़ब वायरल किया गया तो वो कॉपी मे दिखाई दे रहा है और उसे थाने मे घटनास्थल से नहीं थाने मे जाकर एक कले रंग के पर्स के साथ एक पन्ना को जपती कराया गया है जिससे ये पता चलता है की सुसाइड नोट को farji बनाया गया है किसी के द्वारा लिखकर फसाने के लिए इसकी जाँच की मांग की गयी है और इससमे शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी कर्यवाही करने की बात की गयी है पूरा मामला मुत्वल्ली चुनाव से जुडा बताया जा रहा है जिसमे विपक्षी पार्टी के द्वारा इन लोगों को बदनाम कर मुत्वल्ली चुनाव से हटाने इस साजिस को अंजाम दिया गया झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सहजाद को लगातार विपक्षी पार्टी दबाव बनाया गया सहजाद द्वारा ना मानने पर उसे रास्ते से हटाकर ये कहानी गढ़ने का आरोप मस्जिद कमेटी ने लगाया है